31 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक का साप्ताहिक राशिफल

31 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल जिंदगी एक यात्रा है जिसको आत्मा शरीर रूपी वाहन के माध्यम से चलकर पूरा करती है । इस प्रकार वाहन आपका है । समय आपका है । यात्रा आपकी है और शरीर भी आपका है । आपको अपने पर विश्वास कर इस यात्रा को पूर्ण करना है । 31 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक के सप्ताह की यात्रा में आपको सफल बनाने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे इस सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से अच्छे और बुरे समय के बारे में आपको बताऊंगा । इस सप्ताह सूर्य और शनि मीन राशि में है । इनके अलावा वक्री बुध बक्री राहु और बक्री शुक्र भी मीन राशि में भ्रमण कर रहे हैं । मंगल ग्रह मिथुन राशि में है परंतु 2 तारीख के 9:42 रात से कर्क राशि में प्रवेश कर जाएगा । गुरु पूरे सप्ताह वृष राशि में रहेगा । आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं । मेष राशि :- इस सप्ताह आपका ,आपके जीवनसाथी का आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । संतान का स्वास्थ्य भी ठीक रहने की उम्मीद है । छठे भाव पर मंगल की दृष्टि के कारण आपको थोड़ा बहुत रक्त संबंधी...