Posts

Latest News

घर की दीवार तोड़कर चुरा ले गए चोर 60 बकरियां

Image
घर की दीवार तोड़कर चुरा ले गए चोर 60 बकरियां सुरेन्द्र जैन मालथौन।  मालथौन में घर की दीवार तोड़कर 60 बकरा बकरी चोरी चले जाने का मामला सामने आया हैं। घटना से समूचे इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मालथौन स्थित वार्ड 02 के निवासी चेनुपाल के घर के अंदर से  कमरे की दीवाल तोड़कर 50 बकरी और 10 बकरा अज्ञात चोर चुरा कर ले गए है घटना दरम्यानी शनिवार रात्रि की बताई । चेनु पाल को सुबह उठकर देखा कि बकरियों वाले घर के अंदर की बकरा बकरियां गायब थी और दीवार टूटे दिखाई जिसके बाद पड़ोसियों को बताई।  सूचना पर थाना पुलिस ने पहुचकर घटना स्थल का मुआयना कर बारदात की पड़ताल में जुट गई। फिंगरप्रिंट टीम को बुलाया  गया हैं।

मनुष्य को जैसे वायु, भोजन, पानी आवश्यक है वैसे ही हमारे लिए शिक्षा जरूरी -अविराज सिंह

Image
मनुष्य को जैसे वायु, भोजन, पानी आवश्यक है वैसे ही हमारे लिए शिक्षा जरूरी -अविराज सिंह सुरेन्द्र जैन मालथौन।  भाजपा के युवा नेता श्री अविराज सिंह ने बरोदिया कलां, परसोन, मालथौन, के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की। उन्हें मालथौन के शासकीय कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं ने राखी  बांधी। सेवन रोड़ बांदरी स्थित इंडोर स्टेडियम हॉल में अविराज सिंह बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन पर पुरूस्कार वितरण  कार्यक्रम में शामिल हुए।  युवा नेता अविराज सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व का हर नागरिक भारत के युवाओं में अपनी आशा की नजरों से देखते है क्योंकि भारत के युवा विश्व की सबसे बड़ी युवा शक्ति है। भारत में 37 करोड़ युवा है। उन्होंने आदर्श युवाओं की पहचान के लिये तीन गुण बताये ऊर्जा, जिद और जोश। एक आदर्श युवा वह होता है जिसके हाथों में शक्ति, पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे लिये वायु, भोजन और जल जरूरी है वैसे ही हमारे लिये शिक्षा जरूरी है। शिक्षा केवल विद्यालय, कॉलेज और नौकरी तक...

श्री कृष्ण जन्मोत्सव में झूमकर नाचे भक्त

Image
श्री कृष्ण जन्मोत्सव में झूमकर नाचे भक्त सुरेन्द्र जैन मालथौन। अटा कर्नेलगढ़ में चल रही कथा के आज चतुर्थ दिवस श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया है जन्मोत्सव पर भक्त झूम झूमकर नाचे उत्सव मनाया। कथा में महाराज श्री ने कहा कि अजामिलोपख्यान  की कथा सुनाते हुए कहा कि जीवन भर जो कार्य करते है तो मृत्यु के समय वही स्मरण में आता है तो अंत समय में लिया गया भगवान का  नाम कल्याण कर देता है , प्रहलाद चरित्र की कथा में कहा कि भगवान का नाम जब हम लेते है तो भगवान हमारी रक्षा करते है और जहां पर भक्त की श्रद्धा होती है भगवान वहीं प्रगट हो जाते है, गजेन्द्र मोक्ष की कथा में कहा कि व्यक्ति अपने परिवार का अहंकार करता है लेकिन जब समय विपरीत हो तो ये सब साथ छोड़ जाते है कोई काम नहीं आता फिर भगवान ही काम आते है,  भगवान कृष्ण जन्म की कथा के साथ कथा का विश्राम एवं  नंदोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

बिना डॉक्टर के चल रही पैथोलॉजी लैब सील

Image
गलत रिपोर्ट मिलने पर हुई थी शिकायत, आरके पैथोलॉजी लैब सील बिना डॉक्टर के चल रही पैथोलॉजी लैब सील  सागर |बंडा में कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देश पर बंडा के प्रभारी बीएमओ डॉ. प्रदीप सरवरिया ने अपनी जांच टीम के साथ सागर-बंडा रोड स्थित आरके पैथोलॉजी लैब की जांच कर उसे सील कर दिया। ज्ञातव्य है कि बंडा के कांटी निवासी पीड़ित ब्रज सिंह लोधी की पुत्री ने आरके पैथोलॉजी लैब पर खून की जांच कराई थी, जहां जांच करने पर 19 हजार 500 प्लेटलेट्स काउंट प्राप्त हुए। रिपोर्ट में प्लेटलेट्स कम पाए जाने पर परिजनों ने संदेहवश सागर स्थित निजी सागर पैथोलॉजी लैब पर दोबारा जांच कराई, जहां रिपोर्ट प्लेटलेट्स काउंट 248000 आए। रिपोर्ट में गड़बड़ी सामने आने पर पीड़ित परिवार ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर संदीप जी.आर. ने सीएमएचओ को जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए। जांच के बाद बंडा बीएमओ ने कार्रवाई करते हुए उक्त पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया। जांच के दौरान माइक्रो पिपेट, रिकॉर्ड रजिस्टर, सैंपल वायल जब्त किए गए। हालांकि, जिस मशीन से मरीज की जांच की गई थी, व...

स्कूल पर गिरी आकाशीय बिजली, बाल-बाल बचे विद्यार्थी और शिक्षक

Image
आकाशीय बिजली गिरने से बाल बाल बचे विद्यार्थी एवं शिक्षक  सुरेन्द्र जैन मालथौन।  ब्लॉक शासकीय माध्यमिक शाला दरी के भवन के पास समय 11:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से विद्यालय के ऑफिस का वेंटिलेटर  क्षतिग्रस्त हो गया है उस वेंटिलेटर का मलवा गिट्टी सीमेंट आदि ऑफिस में बिखर गया किसी भी छात्र/ छात्राओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है परंतु छात्र बिजली की गर्जना से एवं गिरने से घबरा गये इसकी सूचना संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरौदिया कलां में मिलने पर तुरंत संकुल केंद्र प्रभारी बी एस लोधी मौके पर पहुंचे सभी शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं की जानकारी लेकर पंचनामा बनवाया गया जिसमें किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई है उसी समय बी.आर.सी विजय सिंह भी मौके पर पहुंचे तत्काल छात्रों को शासकीय प्राथमिक शाला  दरी में आज के लिए शिफ्ट किए गया है भवन पूर्णतः सुरक्षित है इसी समय वार्डवासी एकत्रित होकर आकाशीय बिजली की जानकारी दी गई इस अवसर जनशिक्षक पंजाबराव भटनाकर अभिषेक सिंह ठाकुर वंदना कटारे थोवन पटेल रामविलास साहू रोहित लोधी एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।

जो धर्मयुक्त आचरण करता है उसकी सदैव विजय होती है : अवनीश महाराज

Image
जो धर्मयुक्त आचरण करता है उसकी सदैव विजय होती है : अवनीश महाराज सुरेन्द्र जैन मालथौन |  अटाकर्नेलगढ़ में आयोजित सगीतमय भव्य श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिवस की कथा व्यास से पंडित श्री अवनीश महाराज ने मुखारविंद से विदुर मैत्रेय संवाद, सृष्टि का विस्तार, कपिल देवहूति संवाद, भगवान शिव का चरित्र एवं  ध्रुव जी के पावनचरित्र की कथा को श्रवण कराया। विदुर जी के चरित्र को श्रवण कराते हुए। महाराज श्री ने कहा कि सदैव धर्म के मार्ग का अनुसरण करना चाहिए जो धर्मयुक्त आचरण करता है उसकी सदैव विजय होती है कपिल देवहूति संवाद के माध्यम से देवहूति जी  कपिल भगवान से कहती है कि प्रभु मैने आपकी सारी कथाओं का सार निकाला है कि जो भी आपके नाम का आश्रय लेगा वो भवसागर से पार हो जाएगा। अहंकार पतन कारण - भगवान शिव जी के पावन चरित्र में बताया कभी अहंकार नहीं करना चाहिए अहंकार पतन का कारण है भगवान ने दक्ष प्रजापति के अहंकार को समाप्त किया।।कथा के विश्राम में ध्रुव जी महाराज के चरित्र को श्रवण कराते हुए कहा कि ध्रुव जी ने भगवान का नाम ग्लानि(दुख)में  लिया फिर भी उनका कल्याण हो गया,और उनको परमपद की प्रा...

पं. बृजकिशोर पटैरिया महाविद्यालय मालथौन में एक दिवसीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर

Image
पं. बृजकिशोर पटैरिया महाविद्यालय मालथौन में एक दिवसीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन सुरेन्द्र जैन मालथौन-   20 अगस्त को पं. बृजकिशोर पटैरिया महाविद्यालय मालथौन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर के सहयोग से एक दिवसीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि  राजेन्द्र कुमार अहिरवार (व्यवहार न्यायाधीश, वरिष्ठ खण्ड मालथौन), महाविद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष  गिरीश पटैरिया, महाविद्यालय के संचालक डॉ. आशीष पटैरिया, महाविद्यालय के सी.ई.ओ. डॉ. जितेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं प्राचार्या श्रीमति सुनीता जैन ने दीपप्रजज्वलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत डॉ. आशीष पटैरिया ने पुष्पगुच्छ भेंटकर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि कानून का ज्ञान केवल न्यायधीशों या वकीलों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए वरन् प्रत्येक नागरिकों एवं विद्यार्थियों को अपने मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी अवश्य होना चाहिए। जब समाज का प्रत्येक वर्ग कानूनी रूप से...

लव जिहाद मामले के आरोपी को हरियाणा से पकड़ लाई पुलिस, भेजा जेल

Image
लव जिहाद मामले के आरोपी को हरियाणा से पकड़ लाई पुलिस, भेजा जेल सुरेन्द्र जैन मालथौन।  पिछले दिनों मालथौन से एक नाबालिग लड़की को बिशेष समुदाय लड़का बहला फुसला कर ले गया था।  जिसके बाद से मामला गरमाया हुआ था |  लव जिहाद की घटना को लेकर इधर हिन्दू संग़ठन ,बजरंग दल के कार्यकर्ता सक्रिय हो गए थे , उन्होंने पुलिस थाना पहुचकर पुलिस को समक्ष कढा विरोध जताया था।हालांकि पुलिस की सक्रियता से लड़की को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने करीब एक हजार किलोमीटर दूर से आरोपी पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालथौन पुलिस की गठित टीम ने हरियाणा से नाबालिग लड़की को बरामद कर आरोपी समीर खान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर आरोपी को जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक 13 अगस्त को नाबालिग लड़की के परिजनों थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी |  समीर खान नाम का लड़का  बहला फुसलाकर नाबालिग लड़की को भगा ले गया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच में लिया। थाना प्रभारी अशोक यादव द्वारा घटना की जानकारी को बारिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक सागर ,एड्सनिल एसपी क...

यादव समाज द्वारा श्री कृष्ण भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई

Image
सुरेन्द्र जैन मालथौन। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकालकर मनाई गयी। शोभायात्रा में युवा भाजपा नेता अविराज सिंह शामिल हुए। अपने संबोधन में भाजपा युवा नेता  अविराज सिंह ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण विष्णु जी के आठवें अवतार है और एक ऐसे अवतार जिनकी विश्व में हर जगह पूजा होती है। विश्व के हर देश में भगवान श्री कृष्ण की पूजा होती है। आज हम भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी मना रहे हैं। उन्होंने वेंकटेश्वर स्त्रोत का गुणगान करते हुये कहा कि भगवान श्रीकृष्ण कहते है कि इस विश्व का सबसे बड़ा धर्म सत्य है। हम अपने कर्म, अपने अंदर धैर्य को स्थापित करें, पराक्रम को स्थापित करें, तपस्या करें यह श्रीमद्भागवत गीता का सार है। भगवान श्री कृष्ण कहते है कि हमें अपने मित्रों का सारथी बनना चाहिए लोगों की तरह स्वार्थी नहीं बनना चाहिए। उन्होंने कहा है कि हमें कभी अपने अंदर अहंकार नहीं करना क्योंकि भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत का युद्ध बिना शस्त्र उठाए ही पांडवों को विजय प्राप्त करा दी थी। भगवान श्रीकृष्ण से युवाओं को सीखना चाहिए कि हमें शिक्षित बनना होगा। भगवान श्रीकृष्ण स्वयं श...

सरपंच संघ के भरत लाल तिवारी बने अध्यक्ष

Image
सरपंच संघ के भरत लाल तिवारी बने अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन मालथौन।  मंगलवार को सरपंच संघ की बैठक जप सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह बामोरा शामिल। उनकी उपस्थिति में सर्वसम्मति से सरपंच संघ के अध्यक्ष पद के लिए भरतलाल तिवारी को बनाया गया। जिसके उपरांत नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री तिवारी को पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह लोधी ,जप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बलवीर सिंह राजपूत ,रामभरत चचोदिया ,रणवीर सिंह बुन्देला ,बृजेन्द्र सिंह राजपूत ,राजेन्द्र सिंह ,जाहर लाल सेन ,रामगोपाल पटैरिया ,दीपक सिंह राजपूत ,यशवंत सिंह बघेल ,सुरेश अहिरवार ,रामपाल खटोरा ,पूजराम यादव ,चंद्रभान लोधी ,प्राण सींग ,राजकुमार राय ,कोमल चढ़ार , इत्यादि मौजूद रहे।

मुआवजा व पुनर्वास की मांग को लेकर ग्रामीण बैठे धरने पर

Image
उल्दन बांध परियोजना में डूब क्षेत्र के ग्रामीण लगातार कई दिनों से बैठे धरना पर  सुरेन्द्र जैन सागर।  उल्दन बांध परियोजना में डूब क्षेत्र के जनपद पंचायत बंडा के अंतर्गत आने वाली पांच पंचायतों के ग्रामवासी कई दिन से धरना प्रदर्शन पर डटे हुए।डूब प्रभावित बहरोल ,कुल्ल ,पिपरिया ,इल्लाई ,सेमरा अहीर गांव के डेढ़ हजार लोग के धरना दे रहे। उनकी मांग है की प्रभावित क्षेत्र के वंचित किसानों को शामिल कर मुआवजा व पुनर्वास दिलाया जाएं। शासन प्रशासन के नुमाइंदों ने उनकी मांगो की अबतक सुध नहीं ले रहा। हो रहे वंचित प्रभावितों ने उनके साथ भेदभाव ,मनमानी के आरोप लगाए है। पूर्व में अधिकारियों द्वारा किसानों ग्रामीणों को आश्वशन दिया गया था 15 दिवस में प्रभावित वंचित सभी लोगो को शामिल कर उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। शासन प्रशासन की मनमानी के खिलाफ प्रभावित ग्रामीणों में आक्रोश व्य्याप्त है।  उल्दन बांध परियोजना डूब क्षेत्र के गांव डूब में ले लिये ,उन्ही गांव के 131 लोगो के परिवारों के मकानों को छोड़ दिया। उन्हें वंचित करने का क्या कारण है।परियोजना के अधिकारियो...

तिरंगा से सम्मान के वास्तविक हकदार सेनानी- डाॅ. अनिल तिवारी

Image
तिरंगा से सम्मान के वास्तविक हकदार सेनानी- डाॅ. अनिल तिवारी सागर | देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या सागर के स्वतंत्रता संग्राम में 15 वर्ष की उम्र में गाॅंधी जी के असहयोग आंदोलन में शामिल व 6 माह जेल में रहने वाले सेनानी तारा चंद जैन का उनके पंत नगर सागर स्थित सेनानी निवास पर पहुॅंचकर भाजपा के वरिष्ठ नेता डाॅ. अनिल तिवारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, पुष्पमाला व शाॅल श्रीफल से सम्मान किया गया। सेनानी तारा चंद जैन जी ने स्वतंत्रता आंदोलन के समय का विस्तृत वृतांत भी सुनाया। उन्होंने बताया कि, आजादी के लिए संघर्ष करते हुए अंग्रेजों के अत्याचार सहे पर जुनून कम नहीं हुआ। हमेशा हाथ में डंडा और जेब में झण्डा लेकर चले। आंदोलन के लिए बुलेटिन निकाला गया जिसे वे बड़ी गोपनीयता से बाॅंटते थे। यदि अंगे्रजों ने देष लिया तो वे जेल में डाल देते थे। इसी बीच सन् 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन को गति देने वे पहले बस अड्डे पर जो पहले कटरा में पटैरिया स्वीट्स के सामने था, वहाॅं सभा आयोजित की गई। वहाॅं भीड़ उमड़ गई जिसे देख कर चारों ओर पुलिस लगा दी गई। मेरे जेब में झण्डा रखा था मेरा साथी स्टूल लिये था। ...

बीकेपी ग्रुप में आनबान -शान से लहराया तिरंगा

Image
बीकेपी ग्रुप में आनबान -शान से लहराया तिरंगा अवधप्रभा विद्यापीठ में नन्हें मुन्ने बच्चों ने बिखेरी छटां सुरेन्द्र जैन मालथौन। बीकेपी ग्रुप में स्वंतत्रता दिवस के अवसर आन- बान और शान से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।  आजदी की 79 वीं बर्षगाँठ हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। बीकेपी ग्रुप के अवधप्रभा विद्या पीठ में स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व सरपंच दिनेश पटैरिया ने ध्वजारोहण किया।समारोह में विद्यार्थियों ने मंच से देशभक्ति से ओतप्रेत नाट्य ,नृत्य और भाषण प्रस्तुत किए।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे पीठ के चारों हाउस के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। समारोह में नन्हेंमुन्ने बच्चों ने आकषर्क मंचन से छटां बिखेरी।  जिस पर मंत्र मुग्ध होकर अभिभावकों द्वारा तालियों को गूंज से अभिवादन कर हौसला अफजाई की। प्रावीण्य सूची वाले विद्यार्थियों का प्रशस्त्री पत्र व शील्ड से सम्मानित किया गया। अवध प्रभा जूनियर स्कूल में ध्वजारोहण पार्षद नेहा राघवेंद्र सिंह परिहार ने किया। इंडेन गैस एजेंसी पर भाजपा नेता डॉ आशीष पटैरिया ने ध्वजारोहण किया। उक्त स...

मालथौन में मटकी फोड़ी, बरौदियाकलां में निकली भव्य शोभायात्रा

Image
मालथौन में मटकी फोड़ी, बरौदियाकलां में निकली भव्य शोभायात्रा    सुरेन्द्र जैन मालथौन।  मालथौन और बरोदिया कलां में श्रीकृष्ण जन्माष्ट्मी पर्व बड़े धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर बरोदिया कलां में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जन्माष्टमी पर राधा कृष्ण मंदिरों में विशेष सजावट रही,भगवान  राधा कृष्ण के दर्शनों व पूजा अर्चना के लिए सुबह से देर रात तक भक्त भक्ति में सलग्न रहे हैं। नगर के राधाकृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी का भव्य आयोजन हुआ। भगवान का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। बरोदिया में कारसदेव बाबा के यहां से राम जानकी रमण मंदिर में श्रीकृष्ण भगवान की पूजा- अर्चना कर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सभी समाजों के श्रद्धालुगण शामिल हुए,पूजा अर्चना की।नगरवासियों ने अपने- अपने दरवाजे पर रंगोली सजाकर व कलश रखकर शोभायात्रा का स्वागत कर श्रीकृष्ण का पूजन किया। जलूस में श्रद्धालु गीत गाते - नाचते चल रहे थे। जय कन्हैयालाल की घोड़ा हाथी पाल के जयकारे लगाते चल रहे थे।कार्यक्रम के यजमान कोमल यादव रहे। आंख में पट्टी बांधकर फोड़ी गई मटकी - मालथौन में हर ...

रुद्राक्ष धाम में प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी व वैशाली की भजन संध्या हुई

Image
भगवान श्रीकृष्ण का जीवन सोलह कलाओं का प्रतिबिम्ब-कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल रुद्राक्ष धाम में प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी व वैशाली की भजन संध्या सागर। मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटैल ने भगवान श्रीकृष्ण का उल्लेख करते हुये कहा कि उनका जीवन सोलह कलाओं का प्रतिबिम्ब था। हम उनके बताये एक भी रास्ते पर चल पाये तो यह बहुत बड़ी बात है। भगवान कृष्ण की हम सब कृपा बनी रहे। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के जीवन से हमें बहुत संदेश मिलते है। अहंकार एक ऐसी चीज है जो हमें सही मार्ग पर चलने नहीं देती।  रुद्राक्ष धाम बामोरा में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि श्री प्रहलाद पटेल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित पवित्र और दिव्य महोत्सव के आयोजन हेतु पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया। साथ ही युवा नेता अविराज सिंह के द्वारा कंठस्थ प्रस्तुत किये वेंकटेश्वर स्त्रोत के लिये सराहना की। उन्होंने कहा कि हम सब हंसराज रघुवंशी जी को सुनने आये है। इसलिये यहां ज्यादा कुछ नहीं बोलूगां। आज जन्माष्टमी है और अपने उद्बोधन में भूपेन्द्र...

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जन्मदिन पर लिया बुंदेलखंड को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प

Image
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कृष्ण जन्माष्टमी पर दी शुभकामनाएं, जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों का अभिनंदन किया सागर । मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर समस्त बुंदेलखंड क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपने जन्मदिन के अवसर पर सागर के होटल रॉयल पैलेस में आयोजित मित्र मिलन, कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्र की देवतुल्य जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट की। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आप सभी मित्रों, पार्टी पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं और सुरखी विधानसभा के परिवारजनों का प्रेम, आशीर्वाद और विश्वास ही मेरी असली ताकत है। इस मौके पर उन्होंने सुरखी विधानसभा सहित समूचे बुंदेलखंड के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि मैं सागर और बुंदेलखंड के समग्र विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा। सुरखी और बुंदेलखंड को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मैं संकल्पित हूं। आने वाला समय इस क्षेत्र के लिए नई समृद्धि और प्रगति का साक्षी बनेगा।  उन्हो...

बीमा कंपनी ने किया गलत आंकलन, पुनः सर्वे कराने पूर्व गृहमंत्री ने लिखा पीएम और सीएम को पत्र

Image
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को बीमा राशि स्वीकृत कराए जाने लिखा पत्र  सागर। मध्यप्रदेश के कुछ किसानों को दो रवि व एक खरीफ सीजन की फसलों के बीमा क्लेम के लिए 1125 करोड़ की राशि मिलने के लिए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डा.श्री मोहन यादव को पत्र लिख कर धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस पत्र में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने यह भी आग्रह किया है कि सागर जिले के किसानों को नियमानुसार बीमा राशि मिले इसके लिए जिले के किसानों की फसलों का पुनः सर्वे सरकार एवं बीमा कंपनी की संयुक्त टीम से कराने के आदेश दिए जाएं। श्री सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को लिखे पत्र में बताया है कि राजस्व की दृष्टि से सागर जिला मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला है। यहां की 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर आश्रित है |परंतु बीमा कंपनी के द्वारा जो राशि दी गई है उसमें सागर जिले के किसानों को मात्र 5 करोड़ रुपए दिए गए हैं, क्योंकि बीमा कंपनी के द्वारा सागर जिले के कृषि उत्पादन का गलत आकलन किया गया ...

जज्बे को सलाम : बारिश की झड़ी में नहीं रुके युवा, तिरंगा लहराते निकाली यात्रा

Image
मालथौन में निकली बरसते पानी में विशाल तिरंगा यात्रा सुरेन्द्र जैन मालथौन।  भारतीय जनता पार्टी मालथौन मण्डल द्वारा क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में खुरई विधानसभा क्षेत्र में चलाये जा रहे देशव्यापी विजय उत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। मालथौन में तेज वारिश के दौरान भी युवाओं और कार्यकर्ताओं में दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ किला प्रांगण से बस्ती भ्रमण करते हुए बस स्टेण्ड तक तिरंगा यात्रा निकाली और बस स्टेण्ड पर आमसभा का आयोजन किया गया।  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी की इच्छाशक्ति और नेतृत्व सहित सेना के शौर्य, पराक्रम एवं देशवासियों की एकजुटता के संकल्प से ऑपरेशन सिंदूर पूर्णतः सफल रहा। इसी सफलता को नमन करते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश व्यापी तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत खुरई विधानसभा क्षेत्र की आज द्वितीय दिवस की यात्रा मालथौन में आयोजित की गई। जिसका नेतृत्व युवा भाजपा नेता श्री लखन सिंह, बामोरा द्वारा किया गया। तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में नागरि...

बहिन कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान को सबक सिखाया : भूपेन्द्र सिंह

Image
बहिन कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान को सबक सिखाया : भूपेन्द्र सिंह मालथौन में हजारों बहिनों से राखी बंधवाई पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने  सुरेन्द्र जैन मालथौन।  यह रक्षासूत्र धागा मात्र नहीं है यह विश्वास और संकल्प का प्रतीक है कि जब तक उनका यह भाई जीवित है बहिनों पर कभी संकट नहीं आने देगा। यह नारी सशक्तिकरण का भी मजबूत आधार है। यह बात पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने रक्षाबंधन पर्व पर उन्हें राखी बाधने आईं बहिनों को संबोधित करते हुए कही।  पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि रक्षा बंधन हमारी प्राचीन संस्कृति से चला आ रहा पर्व है। महाभारत काल में भगवान श्री कृष्ण की घायल अंगुलि को अपनी साड़ी का टुकड़ा फाड़ कर बांधने वाली द्रौपदी के सम्मान की रक्षा भगवान श्री कृष्ण ने तब की थी जब कौरव द्रौपदी का चीर हरण करना चाहते थे। यह रक्षा सूत्र इसी अटूट भावना के संकल्प और विश्वास का धागा है। जब भी कोई चुनौती आती है तो बहिनें अपने भाई की रक्षा के लिए प्रार्थना करती हैं। युद्ध पर जा रहे भाई की सुरक्षा के लिए भी ब...

नेशनल हाइवे पर शव रखकर परिजनों का चक्काजाम, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

Image
मारपीट की घटना के बाद युवक की इलाज के दौरान मौत से भारी आक्रोश, नेशनल हाइवे पर शव रखकर परिजनों ने लगाया चक्काजाम सुरेन्द्र जैन मालथौन।  बांदरी थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे 44 पर शव रखकर परिजनों व ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम लगा दिया। मौके पर आसपास के थानों की भारी पुलिस बल पहुचा ,परिजनों व ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्य्याप्त रहा। इस दौरान पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह भी पहुचे ,उन्होंने परिजनों को समझाइस दी दोषियों के विरुद्ध कढ़ी कार्रवाही होगी, हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया, लेकिन उनकी बात भी परिजन नहीं माने। करीब छह घण्टे नेशनल हाइवे चककजाम के कारण ठप रहा ,बीस बीस किलोमीटर दूर तक वाहनों की कतार लग गई। परिजनों द्वारा पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए बताया कि मारपीट की घटना की रिपोर्ट की, पीड़ित इधर से उधर घुमाया गया लेकिन पुलिस ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई दर्ज नहीं की गई ,जिस कारण परिजनों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी रोष सामने आया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। बांदरी थाना क्षेत्र के रजवांस निवासी दामोदर सेन के साथ कुछ रोज पूर्व आरोपियों द्वारा मारपीट क...