Posts

Latest News

31 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक का साप्ताहिक राशिफल

Image
  31 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल जिंदगी एक यात्रा है जिसको आत्मा शरीर रूपी  वाहन के माध्यम से चलकर पूरा करती है । इस प्रकार वाहन आपका है । समय आपका है । यात्रा आपकी है और शरीर भी आपका है । आपको अपने पर विश्वास कर इस यात्रा को पूर्ण करना है ।  31 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक के सप्ताह की यात्रा में आपको सफल बनाने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे इस सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से अच्छे और बुरे समय के बारे में आपको बताऊंगा । इस सप्ताह सूर्य और शनि मीन राशि में है । इनके अलावा वक्री बुध बक्री राहु और बक्री शुक्र भी मीन राशि में भ्रमण कर रहे हैं  ।  मंगल ग्रह मिथुन राशि में है परंतु 2 तारीख के 9:42 रात से कर्क राशि में प्रवेश कर जाएगा । गुरु पूरे सप्ताह वृष राशि में रहेगा ।  आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं । मेष राशि :- इस सप्ताह आपका ,आपके जीवनसाथी का आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  संतान का स्वास्थ्य भी ठीक रहने की उम्मीद है  । छठे भाव पर मंगल की दृष्टि के कारण आपको थोड़ा बहुत रक्त संबंधी...

साप्ताहिक राशिफल

Image
31 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक के सप्ताह की यात्रा में आपको सफल बनाने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे इस सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से अच्छे और बुरे समय के बारे में आपको बताऊंगा । इस सप्ताह सूर्य और शनि मीन राशि में है । इनके अलावा वक्री बुध बक्री राहु और बक्री शुक्र भी मीन राशि में भ्रमण कर रहे हैं  ।  मंगल ग्रह मिथुन राशि में है परंतु 2 तारीख के 9:42 रात से कर्क राशि में प्रवेश कर जाएगा । गुरु पूरे सप्ताह वृष राशि में रहेगा ।  आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं । मेष राशि :- इस सप्ताह आपका ,आपके जीवनसाथी का आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  संतान का स्वास्थ्य भी ठीक रहने की उम्मीद है  । छठे भाव पर मंगल की दृष्टि के कारण आपको थोड़ा बहुत रक्त संबंधी बीमारी हो सकती है  ।  दूसरे भाव में बैठे चंद्रमा के कारण  धन आने की उम्मीद है  ।  कचहरी के कार्यों में और ऋण संबंधी व्यवसाय में सतर्क रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 मार्च  1 और 6 अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  द...

मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर, 2 जवान घायल

Image
नक्सलवाद के विरुद्ध निर्णायक मोड़ पर छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री श्री साय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता पर दी बधाई रायपुर | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता प्राप्त होने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस साहसिक कार्रवाई को सुरक्षाबलों की बहादुरी, रणनीति और संकल्पशक्ति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में हमारे सुरक्षाबल नक्सलियों की मांद में घुसकर उन्हें जड़ से खत्म करने का कार्य कर रहे हैं। यह सफलता हमारे वीर जवानों के अद्वितीय साहस और समर्पण का परिणाम है। मैं उनकी वीरता को नमन करता हूं। उल्लेखनीय है कि मुठभेड़ में 17 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के 2 जवान घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद...

उड़ेगा सागर तो बड़ेगा सागर, पूर्व मंत्री ने सीएम से मांगा हवाई उड्डा

Image
सागर में हवाई अड्डा स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री से किया अनुरोध सागर। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने सागर में हवाई अड्डे की स्वीकृति हेतु विशेष प्रयास किये जाने का अनुरोध मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से किया है।   पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रेषित पत्र में लेख किया है कि आपके प्रयास से मध्यप्रदेश में अनेक स्थानों पर हवाई अड्डे स्वीकृत हुए, कुछ प्रारंभ हो गए और कुछ में कार्य चल रहा है। आपके प्रयास से प्रदेश में प्रमुख शहरों को हवाई यातायात से भी राज्य के द्वारा जोड़ा गया है। इससे प्रदेश के विकास में गति आयी है। जैसा की आप जानते हैं सागर संभागीय मुख्यालय है एवं बुन्देलखण्ड का भी मुख्यालय है, परंतु अभी तक सागर में हवाई अड्डा स्वीकृत नहीं हुआ है। जैसा की आप जानते हैं कि सागर सेना का बड़ा मुख्यालय, सागर का डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक है, सागर जिले में एक लाख करोड़ की बीना रिफायनरी का कार्य चल रहा है जिससे तेजी से औद्योगिक विकास होगा। भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत...

कुंभ राशि से मीन राशि में शनिदेव के गोचर से पड़ेगा जीवन पर असर ?

Image
शनि देव 17 जनवरी, 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश किए थे. शनि देव 29 मार्च, 2025 तक कुंभ राशि में रहेंगे. इसके बाद वे गुरु की राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे. विभिन्न पंचांगों में शनि की इस गोचर के लिए समय का अंतर मिलता है जैसे की पुष्पांजलि पंचांग के अनुसार 29 मार्च को 9:29 रात्रि से शनि देव कुंभ राशि मीन राशि में गोचर करेंगे लाला रामस्वरूप पंचांग के अनुसार शनि देव 29 मार्च को 8:51 रात को कुंभ राशि मीन राशि में गमन करेंगे । लोक विजय पंचांग के अनुसार शनि का मीन राशि में प्रवेश 5 अप्रैल के प्रातः काल होगा । इसी प्रकार विभिन्न पंचांगों में शनि के मीन राशि के प्रवेश के संबंध में अलग-अलग समय प्राप्त होगा ।  हम सभी जानते हैं कि शनि देव एक राशि में ढाई वर्ष तक रहते हैं. शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में न्याय कर्मदाता और ग्रहों का न्यायाधीश कहा गया है. मकर और कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनिदेव हैं.  इस गोचर के कारण मकर राशि वालों की साडेसाती समाप्त हो जाएगी और मेष राशि के लोगों की साढ़ेसाती प्रारंभ हो जावेगी । इसी प्रकार सिंह राशि और धनु राशि के लोगों पर शनि की अढ़ैया का प्रभाव होने लगेगा ।...

सांसद रामजी लाल ने क्षत्रिय समाज ही नहीं, पूरे हिन्दू समाज का अपमान कियाः लखन सिंह

Image
मेवाड़ के सम्राट के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर क्षत्रिय महासभा ने सांसद रामजी लाल से की माफी की मांग क्षत्रिय समाज ने की विवादास्पद बयान की घोर निंदा      सागर। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने मेवाड़ के सम्राट राणा सांगा को लेकर विवादास्पद बयान दिया. उन्होंने राणा सांगा को गद्दार कहा। विवादास्पद बोल और अनर्गल बयानबाजी को लेकर क्षत्रिय महासभा सागर में रोष व्याप्त है। क्षत्रिय महासभा जिला सागर के अध्यक्ष श्री लखन सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सांसद रामजी लाल सुमन का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, अब उन्हें राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए। विवादास्पद बयान की घोर निंदा करते हुए क्षत्रिय महासभा सागर के अध्यक्ष श्री लखन सिंह ने कहा है कि सांसद रामजीलाल सुमन ने केवल मेवाड़ के सम्राट राणा सांगा जी का ही अपमान नहीं बल्कि पूरे क्षत्रिय समाज सहित संपूर्ण हिन्दू समाज का अपमान किया है। अध्यक्ष श्री लखन सिंह ने कहा है कि सत्ता पाने के लिए ऐसी पार्टियां इतिहास को तोड़ मरोड़कर अनर्गल बातें कर रही है, जो कि बेहद निंदनीय है। लखन सिंह ने कहा है कि, विवादित बयान में ऐतिहास...

आजादी के 77 साल बाद छत्तीसगढ़ के इस गांव में पहुंची

Image
बीजापुर के तिमेनार में आजादी के  77 साल बाद पहुंची बिजली रायपुर | छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के अति सुदूर गांव तिमेनार में मुख्यमंत्री मजरा-टोला विद्युतीकरण योजना के तहत आजादी के 77 वर्षों बाद पहली बार बिजली पहुंची। यह ऐतिहासिक उपलब्धि माओवादी आतंक के अंधकार को चीरकर विकास, अमन और शांति के नए सबेरे की ओर कदम बढ़ाने का प्रतीक है। तिमेनार में अब भय की जगह उजाला और आतंक की जगह उम्मीद ने ले ली है। गांव के 53 घरों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा कर लिया गया है, जिससे पूरे गांव में हर्ष और उल्लास का माहौल है। मुख्यमंत्री की प्रतिबद्धता – "हर गांव में विकास की किरण पहुंचेगी" मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की सरकार प्रदेश के हर मजरा-टोला को विद्युतीकरण से जोड़ने और नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास की धारा प्रवाहित करने के लिए संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जहां कल तक नक्सली आतंक का साया था, वहां आज विकास की किरणें फैल रही हैं। यह परिवर्तन ही असली जीत है । तिमेनार में हुआ विद्युतीकरण बस्तर के दूरस्थ अंचलों में सुशासन और विकास के नए युग की शुरुआत का संकेत है। अब यह क्षेत...

सागर में दो दिन चलेगी सुर-ताल की जुगल बंदी, देश के नामी कलाकार देंगे प्रस्तुती

Image
सागर में दो दिन चलेगी सुर-ताल की जुगल बंदी, देश के नामी कलाकार देंगे प्रस्तुती सागर | डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में सागर एवं प्राचीन कला केन्द्र चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान मे 24 व 25 मार्च दो दिवसीय "नाद रंग-सुर ताल संग" नामक विषय पर गायन वादन कार्यशाला का आयोजन रंगनाथन भवन में होगा, जिसमें भारत वर्ष के वरिष्ठ कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.  दिनांक 24 मार्च को पूना से पधारे विशाल मोघे शास्त्रीय गायन की, खैरागढ़ से पधारे दीपक दास महंत एकल तबला वादन की एवं मुंबई से पधारे पंडित कैलास पात्रा वायलिन वादन की प्रस्तुति देंगे. 25 मार्च को पूना के श्री मनोज सोलंके का पखावज़ वादन, दिल्ली से पधारे दिव्यांस श्रीवास्तव संतूर वादन एवं दिल्ली विश्वविद्यालय से डॉ अविनाश कुमार शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे. इस अवसर पर प्राचीन कला केंद्र के निदेशक सजल कोसर, डॉ देवेंद्र वर्मा "ब्रजरंग" मुख्य अतिथि व संगोष्ठी समन्वयक डॉ राहुल स्वर्णकार होंगे |

24 मार्च से 30 मार्च 2025 तक का साप्ताहिक राशिफल : पं अनिल कुमार पाण्डेय

Image
24 मार्च से 30 मार्च 2025 तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल। तुलसी नर का क्या बड़ा ,समय बड़ा बलवान भीला लूंटी गोपियां, वही अर्जुन वहां वाण।  हम सभी जानते हैं कि समय अद्भुत रूप से बलवान होता है और आपका समय इस सप्ताह कितना बलवान रहेगा यह बताने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे आपके सम्मुख उपस्थित हूं। आज हम आपसे  24 मार्च से 30 मार्च 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करेंगे। इस पूरे सप्ताह सूर्य , वक्री बुध ,  वक्री शुक्र और वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे । मंगल मिथुन राशि में रहेगा  ।  इसी प्रकार गुरु वृष राशि में भ्रमण करेंगे । आई अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं । मेष राशि- इस सप्ताह भाग्य भाव को मंगल मित्र दृष्टि से देख रहा है अतः  भाग्य आपका साथ देगा । इसी मंगल के कारण  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।आपके माता-पिता जी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  धीरे-धीरे कर पैसा भी आएगा  ।‍  कचहरी के कार्यों में आपको अत्यंत सावधान रहना चाहिए  । इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 26 के दोपहर...

24 मार्च से 30 मार्च 2025 तक का साप्ताहिक राशिफल : पं अनिल कुमार पाण्डेय

Image
हम सभी जानते हैं कि समय अद्भुत रूप से बलवान होता है और आपका समय इस सप्ताह कितना बलवान रहेगा यह जानते हैं पंडित अनिल पांडे जी से प्राप्त जानकारी में | आज हम आपसे  24 मार्च से 30 मार्च 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करेंगे। इस पूरे सप्ताह सूर्य , वक्री बुध ,  वक्री शुक्र और वक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे । मंगल मिथुन राशि में रहेगा  ।  इसी प्रकार गुरु वृष राशि में भ्रमण करेंगे । आई अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं । मेष राशि- इस सप्ताह भाग्य भाव को मंगल मित्र दृष्टि से देख रहा है अतः  भाग्य आपका साथ देगा । इसी मंगल के कारण  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।आपके माता-पिता जी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  धीरे-धीरे कर पैसा भी आएगा  ।‍  कचहरी के कार्यों में आपको अत्यंत सावधान रहना चाहिए  । इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 26 के दोपहर तक का समय कार्यों को करने हेतु अनुकूल है 29 और 30 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मंदिर पर जाकर गरीब लोगों के बी...

समर्थन मूल्य पर गेहूँ की बिक्री के लिए 10 लाख से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन : गोविंद सिंह राजपूत

Image
समर्थन मूल्य पर गेहूँ की बिक्री के लिए 10 लाख से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन : गोविंद सिंह राजपूत *खाद्य मंत्री ने कहा, गेहूँ उपार्जन के लिये 31 मार्च तक होगा पंजीयन, किसान जरूर कराएं *सागर।* प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मुल्य पर गेहूं की बिक्री के लिये अभी तक 10 लाख 20 हजार 224 किसानों ने पंजीयन कराया है। मंत्री श्री राजपूत ने किसानों से आग्रह किया है कि गेहूँ की बिक्री के लिए समय-सीमा में पंजीयन जरूर करायें। उन्होंने बताया है कि किसान 31 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं, खरीदी उपार्जन केन्द्रों में 5 मई तक होगी। गेहूँ की खरीदी के लिये 2648 उपार्जन केन्द्र बनाये जा चुके हैं। गेहूँ की खरीदी 2600 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये है और राज्य सरकार द्वारा 175 रूपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है।  न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ की बिक्री के लिए जिला बुरहानपुर में 160, खरगौन में 4305, बड़वानी में 577, अलीराजपुर में 85, खंडवा में 11,560, धार में 20,647, झाबुआ मे...

होली मिलन समारोह में जमकर नाचे गाए पूर्व मंत्री और भाजपा कार्यकर्ता

Image
होली मिलन समारोह में जमकर नाचे गाए पूर्व मंत्री और भाजपा कार्यकर्ता सुरेन्द्र  कुमार जैन मालथौन। भारत की सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म दुनिया की सबसे महान संस्कृति और सबसे महान धर्म है। पश्चिमी देशों में भंडारा नहीं होता। भारत की तरह लोग फाग मंडलियों के साथ उन सभी घरों में भक्ति भाव से गाने जाते हैं जहां दुख आया हो। यह परंपरा पूरे विश्व में भारत के अलावा कहीं देखने नहीं मिलती। यह वह देश है जहां मनुष्य के साथ नदी, वृक्ष, पहाड़, जीव जंतुओं की भी पूजा होती है। ऐसी संस्कृति वाली भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाना हम सबका धर्म और कर्तव्य है। यह विचार पूर्व गृह मंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। बहुरंगी फूलों और गुलालों, आर्केस्ट्रा और फाग मंडलियों के शानदार होली गीतों से सजे होली मिलन समारोह में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह को यहां के भाजपा कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों ने कंधों पर उठा कर नृत्य किया। शुभकामनाएं देने समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरा पूरा जीवन...

बुराई और नकारात्मकता को करें समाप्त : गोविंद सिंह राजपूत

Image
खाद्य मंत्री ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएँ भोपाल। प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभी प्रदेशवासियों को रंगों के महापर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार केवल रंगों का नहीं, बल्कि यह आनंद, प्रेम, एकता, आत्मीयता, त्याग और भाईचारे का प्रतीक है। यह पर्व हमें सभी भेदभाव भुलाकर एक-दूसरे के साथ मिलकर खुशियाँ मनाने और समाज में सद्भाव बनाए रखने का संदेश देता है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि होली केवल रंगों का खेल नहीं, बल्कि आत्मिक शुद्धिकरण और नव ऊर्जा प्राप्त करने का अवसर भी है। उन्होंने कहा कि होली की पवित्र अग्नि में हमें अपने मन की बुराइयों, ईर्ष्या, द्वेष और नकारात्मकता को जलाकर समाप्त कर देना चाहिए। यह पर्व हमें प्रेम और सौहार्द के रंगों में रंगकर समाज में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करने की प्रेरणा देता है। शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएँ होली : श्री राजपूत ने प्रदेशवासियों से होली के इस पावन पर्व को हर्षोल्लास, उमंग और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली का आनंद तभी सच्चा होता है जब ह...

चौकीदारों का सीरियल किलर जीवन भर रहेगा जेल में

Image
सीरियल किलर आरोपी शिवप्रसाद उर्फ हल्कू घुर्वे को हत्या के एक अन्य मामले में आजीवन सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड सागर । सीरियल किलर आरोपी शिव प्रसाद उर्फ हल्कू घुर्वे को थाना कंेट के अंतर्गत  चौकीदार कल्याण सिंह की हत्या के मामले में भा.द.वि. की धारा- 302 के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड , धारा- 460 के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये अर्थदण्ड तथा धारा- 394 के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से अपर-सत्र न्यायाधीष/विशेष न्यायाधीश (विद्युत अधिनियम) प्रषांत सक्सेना जिला-सागर की अदालत नेे दंडित किया।  मामले की पैरवी विषेष लोक अभियोजक सौरभ डिम्हा ने की। जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि दिनॉक 28.08.2022 को थाना प्रभारी केंट निरीक्षक अजय कुमार सनकत को डायल 100 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि भैसा वायपास रोड सागर स्थित बब्बल विश्वकर्मा की वाहन वॉडी विल्डिंग की दुकान में मौजूद चौकीदार मृत अवस्था में पड़ा है तब थाना प्रभारी के मौके पर पहुॅंचने पर मृतक के पुत्र संजय की सूचना पर उक्त दिनॉक केा ही सु...

शराब से घर हो रहे बर्बाद , शराबी मजदूरी के पैसे छीन लेते है और करते हैं हिंसा

Image
शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय का किया घेराव शराब से घर हो रहे बर्बाद , शराबी मजदूरी के पैसे छीन लेते है और करते हैं हिंसा सुरेन्द्र जैन मालथौन।  मालथौन के ग्राम किशन गढ़ की महिलाएं बोली कच्ची पक्की शराब बंद करवा दो घर परिवार बर्बाद हो रहे है,शराबियों से आतंकित है महिलाएं घरलू हिंसा की शिकार हो रही है। साहब शराब बंदी करवा दो चेतावनी भरे लहजो में कहा की नहीं तो हम लोग कढा रुख अख्तियार करेगी। मालथौन सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से शराब की बिक्री जारी हैं। मालथौन के वार्ड नंबर 6 और किशनगढ़ पंचायत की दो दर्जन से अधिक महिलाएं मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी मालथौन कार्यालय पहुंची। कार्यालय का घेराव करते हुए महिलाओं ने अवैध रूप से बिक रही शराब और शराब दुकानों को रहवासी इलाकों में संचालित होने के चलते प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किशनगढ़ की महिलाओं ने पंचायत में अवैध रूप से बन रही कच्ची शराब, और बिक रही शराब को बंद करने की मांग की तो वहीं मालथौन से पहुंची महिलाओं ने रहवासी इलाको से शराब दुकानें नगर से बाहर संचालित कराने की ...

फर्जी मुकद्दमा दर्ज कराए जाने के विरोध में सौपा ज्ञापन

Image
 पत्रकार पर फर्जी मुकद्दमा दर्ज कराए जाने के विरोध में सौपा ज्ञापन सुरेन्द्र जैन मालथौन।  सागर में पत्रकार से खनिज जिला अधिकारी द्वारा अभद्रता, गाली गलौज, एवं मारपीट की घटना को लेकर मालथौन तहसील पत्रकार संघ ने निंदा करते हुए मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी मालथौन को ज्ञापन सौपा हैं । पत्रकारों ने कहा कि कलेक्टर एसपी चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं,सागर में पत्रकारों को न्याय नहीं मिल रहा है। न्याय दूर की बात है अधिकारी चैंबर से निकलकर ज्ञापन लेना भी मुनासिब नही समझ रहे हैं। आखिर प्रशासन एक दोषी अधिकारी को क्यों बचाने में लगा हुआ है।  पत्रकार संघ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मांग करता है कि खनिज जिला अधिकारी अनिल पंड्या को निलंबित कर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। क्या है मामला 5 मार्च को करीब 1:30 बजे खनिज अधिकारी अनिल पांड्या ने पत्रकार मुकुल शुक्ला सागर को सेल फोन पर बात करते हुए स्वीकृति दी थी कि उत्खनन से संबंधित मामले में उनका साक्षात्कार लेना है और इसी उदेश्य से पत्रकार मुकुल शुक्ला एवं इनके ही सहयोगी पत्रकार आदर्श दुबे को साथ लेकर खनिज विभाग में पदस्थ खनिज अधिकारी अन...

नेशनल हाइवे-44 पर अवैध बसूली, 5 किलोमीटर तक वाहनों की लगती है लंबी कतारें

Image
सुरेन्द्र कुमार जैन मालथौन।  मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार जमकर फलफूल रहा है शासन प्रशासन के नुमाइंदो की सह पर खुलेआम लूट मची हुई है। प्रदेश की सड़को पर चैकिंग के नाम पर जमकर लूट खसूट चल रही है। ऐसा लगता है कि शासन प्रशासन धृतराष्ट्र की भूमिका में है। शनिवार को एमपी यूपी बॉर्डर स्थित नेशनल हाइवे-44 पर दोनों ओर लगभग पांच किलोमीटर तक वाहनों का जाम लग गया |वाहन चालकों , मुसाफिरों को जाम में फंसने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल एमपी यूपी बॉर्डर स्थित सागर के अटा कर्नेलगढ़ में आरटीओ की चेकिंग के नाम पर जमकर अवैध बसूली की जा रही है। कुछ लोगो की टीम वाहनों की चेकिंग लगाकर अवैध बसूली में जुटा हुआ है। बसूली से परेशान वाहन चालको ने पूरा रास्ता ब्लॉक कर दिया। सड़क जाम होने के चलते स्थानीय ग्रामीणों को निकलने में परेशानी होने लगी है। जिस कारण परिवहन विभाग के कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों के बीच कहा सुनी हो गई और विवाद की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगो ने बताया कि आर टी ओ की इस तरह की चैकिंग परेशानी का केंद्र बन गया है। सड़क पर हर दिन जाम की स्थिति और ट्रक चालकों से बसूली को लेकर विवाद हो रहे हैं...

पूर्व जनपद अध्यक्ष के घर में सिलेंडर ब्लास्ट से घर तहस-नहस, पूरा परिवार घायल

Image
रात 2बजे मकान में गैस सिलेंडर फटने से पूरा परिवार घायल ,धमाके से दहल उठा इलाका पूर्व जनपद अध्यक्ष सहित तीन गंभीर रूप जे घायल सुरेन्द्र जैन मालथौन।  मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घट गई। रात 2 बजे अचानक एक घर धमाकों से दहल उठा घर में पूरा परिवार सो रहा था। घटना में पूर्व जनपद अध्यक्ष सहित पूरा परिवार गंभीर से घायल हो गया मौके से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा हैं। जानकारी के अनुसार मालथौन जनपद के पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपीराम अहिरवार निवासी वार्ड 14 रजवांस के घर रात्रि 2 बजे धमाके की आवाज से पूरा मुहल्ला थर्रा उठा ,धमाके में घर की छत दीवार ढ़ह गई।मौके पर आसपास के लोगो ने पहुचकर घायल परिवार को निकालकर एम्बुलेंस एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी तत्काल घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। मालथोन तहसील के बांदरी थाना के रजवांस चौकी के नगर परिषद बरोदिया कलां के वार्ड क्रमांक 14 मे शनिवार दरम्यानी रात्रि करीब 2 बजे अचानक गैस सिलेंडर फटने से हुए धमाके से थर...

प्रेम संबंधों के चलते पती ने स्प्रिट डाली और पत्नी को कर दिया आग के हवाले, मिली ये सजा

Image
सागर । पती के किसी महिला के साथ अवैध संबंध थे | बार-बार रोकने पर नाराज पती हमेशा उससे लड़ता झगड़ता रहता था| एक दिन गुस्साये पती ने  स्प्रिट की बॉटल उठाकर महिला के ऊपर डाल दी एवं गैस चूल्हे से लाईटर उठाकर जान से मारने की नियत से आग लगा दी | आरोपी पति को न्यायालय मै 5 साल की सजा सुनाई| जानकारी अनुसार पत्नी को जलाने वाले पति आरोपी महेन्द्र पटैल को भादवि की धारा- 307 भादवि  के तहत 5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा | जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान एम. के. शर्मा जिला-सागर की अदालत नेे किया दंडित किया ।  मामले की पैरवी अपर लोक अभियोजक दीपक भंडारी ने की । 18 फरवरी 2024 को फरियादी महिला नीतू पटैल को जली हुई अवस्था में बर्न वार्ड बी.एम.सी. अस्पताल सागर में भर्ती किया गया था , जहॉ पर पुलिस द्वारा महिला से पूछताछ करने पर पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे पति महेन्द्र पटैल के अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे  जिसे मैं संबंध  खत्म करने के लिये  बार-बार रोक रही थी  लेकिन पति ने बात नहीं मानी और वह हमेशा उससे लड़ता झगड़ता रहा, 18.फरवरी 2024 को रात्रि स...

अपनी क्षमता का विकास ही हमारे नारीत्व की पहचान है - डाॅ प्रतिभा तिवारी

Image
अपनी क्षमता का विकास ही हमारे नारीत्व की पहचान है - डाॅ प्रतिभा तिवारी  स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर एवं भारतीय स्त्रीषक्ति के संयुक्त तत्वाधान में 5 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस को दृष्टिगत करते हुए “महिला सुरक्षा और हमारे दायित्व वर्तमान संदर्भ में” विषय पर संगोष्ठी के आयोजन पर उपरोक्त वाक्य अपने अध्यक्षीय उद्बोधन प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय स्त्री शक्ति सागर (म0प्र0), डाॅ0 प्रतिभा तिवारी ने कहे। मुख्य अतिथि श्रीमती आरती यादव जी की प्रशंसा में कहा कि अच्छा विचार ही हमारे जीवन की जननी है। हमें गर्व है की हम महिला है। हम जन्म देकर अंबा है और जब परिवार, समाज, राष्ट्र के हित में कार्य करते है तो हमारा स्वरूप जगदंबा का हो जाता है। अपने स्वप्न को साकार करने के लिए हमे छोटे-छोटे प्रयास करके बड़े लक्ष्य तक पहुँचना है। समाज की प्रत्येक गतिविधियों से हम अवगत हो और अपनी सक्रीय सहभागिता समाज में प्रस्तुत करें तभी राष्ट्रीय विकास में हमारा योगदान सार्थक होगा। आपने महिला स्वास्थ स्वाध्याय, स्वावलंबन, अपनी शिक्षा तथा अपने सम्मान का हम विषेष ध्यान दे यही हमारी जागरूकता का प्रमाण है। क्य...