Posts

Latest News

सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक का हुआ सम्मान

Image
सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक का हुआ सम्मान   बांदरी। शासकीय एकीकृत माध्यमिक बालक शाला में सेवानिवृत्त होने पर शिक्षक देवेंद्र शुक्ला का साल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया व विदाई दी गई। शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्प अर्पित कर हुई। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर ने कहा कि शिक्षक समाज के शिल्पकार होते हैं। वे जीवन पर्यंत समाज को नई दिशा देते हैं। शिक्षक आजीवन ज्ञान की धारा से जुड़े रहते हैं। वह कार्य से निवृत्त हो सकते हैं, पर  शिक्षाकार्य से कभी निवृति नहीं ले सकते हैं। अन्य वक्ताओं व शिक्षकों ने भी सेवानिवृत्त शिक्षक देवेंद्र शुक्ला की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने विद्यालय को घर की भांति संवारा। अपने कर्तव्यों का बहुत अच्छे ढंग से निवर्हन किया। उनकी सहृदयता, कर्तव्यनिष्ठा, सहजता ने हमेशा विद्यार्थियों को प्रभावित किया। शिक्षक ही हमें समाज में रहने योग्य बनाता है। अन्य अतिथियों ने भी उनका साल, श्रीफल से स्वागत कर  विदाई दी। कार्यक्रम में नप अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, भाजपा जिला प्रतिनिधि पप्पू मुकद्म, ...

सावधान, कलेक्टर की भी बना डाली फर्जी ID, अज्ञात भेज रहा friend request

Image
सागर | सोशल मीडिया के बड़ते चलन और आपाधापी में फ्राड गिरी भी चरम पर है | इन दिनों देखने में आ रहा है कि शरारती तत्व साधारण जनता तो ठीक मंत्री, अधिकारियों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं|  ऐसा ही मामला सोमवार को सागर में आया जहां जिला कलेक्टर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कोई अज्ञात तत्व सभी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है |साइबर सेल द्वारा पड़ताल कर करवाई की जा रही है | सतर्क रहने की अपील सागर जिले के कलेक्टर संदीप जी आर के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है। प्रशासन ने आमजन को सतर्क करते हुए कहा है कि इस फर्जी आईडी से की गई किसी भी पोस्ट, फोटो या वीडियो को सत्य न मानें। साथ ही किसी भी पोस्ट में इस फर्जी आईडी को टैग न करें। प्रशासन द्वारा साइबर सेल को मामले की जानकारी देकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अतः आप सभी से अपील है कि वे केवल आधिकारिक और प्रमाणिक स्रोतों पर ही भरोसा करें। कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि वह किसी भी बहकावे में ना और ना किसी को रिक्वेस्ट भेजें और ना प्राप्त करें।

मौसी ने भतीजे और उसके दोस्तों से कराई आशिक की हत्या

Image
मौसी ने भतीजे और उसके दोस्तों से कराई आशिक की हत्या,  महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार जैसीनगर | पुराने आशिक से पिंड छुड़ने महिला ने रची साजिश | आरोपी महिला मौसी ने अपने भतीजे और उसके दोस्तों से हत्या करई और शव को फिकवाया दिया जैसीनगर के कलेरा जंगल में | दो दिन पहले जंगल से मिली थी 5-6 दिन पुरानी सड़ी गली अवस्था में 25 वर्षीय युवक की लाश  | पुलिस ने किया महिल सहित चार को गिरफ्तार | प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जून को कलेरा के जंगल में सड़ी गली लाश मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी| पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया था और पड़ताल में जुट गई थी | पुलिस ने मृतक की पहचान भरत पटेल ग्राम करेरा थाना बेगमगंज रायसेन के निवासी के रूप में की है | मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी |  पीएम रिपोर्ट में धारदार हथियार से मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिलने की बात सामने आई थी | पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शव बरामद होने के दूसरे ही दिन एक महिल सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया | जिसमें आरोपी रोहित पटेल निवासी कंडेला, विष्णु पटेल, गजब सिंह निवासी बिजोरा को पकड़ा ह...

आचार्य श्री का मुनि दीक्षा दिवस धूमधाम से मनाया

Image
आचार्य श्री का मुनि दीक्षा दिवस धूमधाम से मना सुरेन्द्र जैन मालथौन। नगर में विराजमान वंदनीय आर्यिका श्री 105 सूत्रमती माताजी संसघ के सानिध्य में आचार्य भगवंत विद्यासागर जी महाराज का 58 वां मुनि दीक्षा दिवस भक्तिभाव पूर्वक मनाया गया।आचार्य श्री के दीक्षा दिवस के अवसर पर बड़ा दिंगबर जैन मंदिर जी मे महापूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य श्रीजी का चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलित बारिष्ठ श्रावक श्रेस्ठी गणों द्वारा किया गया।प्रातःबेला में श्रीजी का अभिषेक ,शांतिधारा आर्यिका श्री सूत्रमती माताजी के मुखारबिंद से संपन्न हुई। तद्पश्चात आचार्य श्री का महापूजन बड़ी भक्ति भाव पूर्वक श्रावकों ने किया। इस अवसर पर ब्रह्मचारी नीलेश भैया एवं योगेश भैया सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

लायंस इंटरनेशनल के कार्यक्रम का आयोजन भोपाल में हुआ

Image
लायंस इंटरनेशनल के कार्यक्रम आयोजन भोपाल में हुआ भोपाल |लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233G2 वर्ष 2025 -26 का प्रथम स्कूलिंग प्रोग्राम जिज्ञासा 2 का आयोजन कान्हा फन सिटी भोपाल में रीजन 4 ,5 ,6 एवं 7 के लिए आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि लायन प्रवीण वशिष्ठ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा दीप प्रज्वलन राष्ट्रीय गीत एवं ध्वज वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रवीण वशिष्ठ द्वारा स्वागत भाषण दिया गया जिसमें पधारे सभी लायन परिवार का धन्यवाद एवं साधुवाद देते हुए मिशन 1.5 को सफल बनाने के संबंध में अपने विचार रखें साथ ही लायन अनिल झा पी‌डीजी स्कूलिंग कोऑर्डिनेटर लायन महेश मालवीय प्रथम व्हीडीजी लायन पंकज मारु द्वितीय व्हीडीजी लायन कमल भंडारी पीडीजी लायन अचल लिंग्गा सीईओ आई टी लायन दिलीप धारीवाल पीडीजी लायन डॉक्टर प्रकाश सेठ लायन संजय मित्तल ने विस्तृत रूप से लायनबाद के सिद्धांतों एवं सदस्य संख्या वृद्धि एवं बैठकों मैं अधिक संख्या में लायन सदस्य उपस्थित होने के संबंध में अपने-अपने विचार रखें लायन  जे पी एस जौहर द्वारा इंटरनेशनल से मिलने वाले पुरस्कार ए...

भूमि संबंधी विवाद हुआ तो संबंधित अधिकारी होंगे जिम्मेदार

Image
कैंप लगाए जिससे की भूमि संबंधी विवाद ना हों, यदि हुआ तो संबंधित अधिकारी होंगे जिम्मेदार  सागर | कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी भूमि संबंधी विवाद पर सख्त कार्रवाई करें और आवश्यकता पड़ने पर भूमि विवाद के दोनों पक्षों पर बाउंड ओवर 107_ 16 की कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। इसी के साथ सभी राजस्व अधिकारी ग्रामों में कैंप लगाकर भूमि संबंधी विवाद एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। कैंप लगाने के पूर्व ग्राम में मुनादी की जावे एवं मुनादी के समय एवं तारीख स्पष्ट रूप से बताई जावे।  कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में कैंप लगाए जिससे की भूमि संबंधी विवाद कहीं भी ना हो और यदि होता है तो इसके लिए संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के समय पुलिस से समन्वय बनाएं और मिलकर एक साथ कार्रवाई करें आवश्यकता पड़ने पर 151 के तहत जेल भेजने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जावे। कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि भूमि विवाद के साथ-साथ सरकारी हैंड पंप एवं ट्रांसफार्मर संबंधी विवाद भी सामन...

30 जून से 6 जुलाई तक का साप्ताहिक राशिफल

Image
30 जून से 6 जुलाई 2025 तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल  जय श्री राम  आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहते हैं । 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी है । 6 जुलाई से सभी शुभ काम  बंद हो जाएंगे अर्थात विवाह इत्यादि के मुहूर्त 6 जुलाई के बाद में देवउठनी एकादशी तक नहीं होंगे । इसी दिन से ऋषि मुनि एक स्थान पर रुक कर अपना चातुर्मास भी करते हैं ।   मैं पंडित अनिल पाण्डेय आज आपको 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में  बताऊंगा । इस सप्ताह सूर्य और गुरु मिथुन राशि में, मंगल सिंह राशि में, बुध कर्क राशि में , शुक्र वृष राशि में शनि मीन राशि में तथा वक्री राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे । आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।  मेष राशि- इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  माताजी और पिताजी के स्वास्थ्य में छोटी-मोटी समस्या आ सकती है  ।  भाइयों के साथ संबंध  नरम-गरम चलेगा  । धन आने का योग है  । संभवत यह धन गलत रास्ते से आएगा  ।  आपको अपने संतान से सहयोग...

30 जून से 6 जुलाई तक का साप्ताहिक राशिफल

Image
30 जून से 6 जुलाई 2025 तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल   आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहते हैं । 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी है । 6 जुलाई से सभी शुभ काम  बंद हो जाएंगे अर्थात विवाह इत्यादि के मुहूर्त 6 जुलाई के बाद में देवउठनी एकादशी तक नहीं होंगे । इसी दिन से ऋषि मुनि एक स्थान पर रुक कर अपना चातुर्मास भी करते हैं ।  मैं पंडित अनिल पाण्डेय आज आपको 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में  बताऊंगा । इस सप्ताह सूर्य और गुरु मिथुन राशि में, मंगल सिंह राशि में, बुध कर्क राशि में , शुक्र वृष राशि में शनि मीन राशि में तथा वक्री राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे । आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।  मेष राशि- इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  माताजी और पिताजी के स्वास्थ्य में छोटी-मोटी समस्या आ सकती है  ।  भाइयों के साथ संबंध  नरम-गरम चलेगा  । धन आने का योग है  । संभवत यह धन गलत रास्ते से आएगा  ।  आपको अपने संतान से सहयोग मिलेगा  ।  छ...

निलंबित हुए कार्यपालन यंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति की थी अभद्र भाषा

Image
कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को किया निलंबित सागर |   संभाग आयुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सागर के कार्यपालन यंत्री हेमंत कश्यप को एफएचटीसी (कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन) के कार्य को पूरा न करने, वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति अभद्र, अशोभनीय एवं अमर्यादित भाषा का उपयोग करने पर निलंबित किया। संभाग आयुक्त कार्यालय से जारी निलबंन आदेशानुसार सागर कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा प्रस्ताव  के माध्यम से यह अवगत कराया गया है कि 17 जून 2025 को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एफएचटीसी कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन के कार्यो की समीक्षा की गई, जिसके दौरान 2742 एफएचटीसी के कार्य लंबे समय से प्रगतिरत है, जिससे कई ग्रामों में ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्या का सामना करना पड़ा है। नियमित रूप से समीक्षा के उपरांत भी योजना के क्रियान्वयन में कोई संतोषजनक प्रगति नहीं आई है। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सागर के कार्यपालन यंत्री हेमंत कश्यप द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति अभद...

हमारा सागर भी अब इंडस्ट्रियल हब बनने की ओर

Image
हमारा सागर भी अब इंडस्ट्रियल हब बनने की ओर  रहली का पटना ककरी भी अब बनेगा औद्योगिक हब - श्रीमती कुशवाहा मुख्यमंत्री डॉ. यादव रतलाम में आयोजित हुई राइज कॉन्क्लेव के मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए सागर |  हमारा सागर भी अब इंडस्ट्री हब बनने की ओर अग्रसर है। उक्त विचार महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री द्वारा रतलाम जिले में रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट राइज-2025 कॉन्क्लेव के शुभारंभ के संजीव प्रसारण कार्यक्रम में व्यक्त किए। महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि गत वर्ष अगस्त माह में सागर में हुई रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव से 23 हज़ार करोड़ रुपए से भी अधिक निवेश के साथ, हमारा सागर भी अब इंडस्ट्री हब बनने की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरे प्रदेश में इस तरह के कॉन्क्लेव करके अनेक उद्योगों का सृजन एवं प्रदेश में निवेश लाने का कार्य किया है। प्रदेश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के युवाओं में क्षमताओं की कमी नहीं है। अब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में नए उद्योगों की स्थापना स...

श्री गोपाल महायज्ञ की ध्वाजा स्थापना करेंगे श्री राम अनुग्रह दास जी

Image
श्री भक्तमाल कथा, श्री गुरूपूर्णिमा महामहोत्सव श्री गोपाल महायज्ञ की ध्वाजा स्थापना 27 जून को श्री राम अनुग्रह दास जी महाराज अजबधाम के कर कमलों से होगी। सागर | श्री भक्तमाल कथा एवं गुरू पूर्णिमा महा महोत्सव, श्री गोपाल महायज्ञ का भव्य दिव्य विराट आयोजन श्री देवराहा बाबा सिद्ध प्रांगण, होटल रियार्थ इन, बम्हौरी रेंगुआ, सागर नगर में सम्पन्न होने जा रहा है। 3 जुलाई से 10 जुलाई तक यह भव्य आयोजन चलेगा, सुबह 7 बजे से श्री गोपाल महायज्ञ प्रारंभ होगा, दोपहर 3 बजे से श्री भक्तमाल कथा प्रारंभ होगी, रासलीला शाम 7 बजे से प्रारंभ होगी। गुरूपूर्णिमा एवं गुरू पूजन 10 जुलाई को सुबह 9 बजे से हरी इच्छा तक चलेगा। कथा में इस में मुख्य तौर पर अनंत श्री विभूषित महंत श्री नृत्यगोपाल दास जी महाराज, मलूक पीठाद्धीश्वर डाॅ0 राजेन्द्रदास जी देवाचार्य जी, श्री देवदास जी महाराज जी (श्री देवराह बाबा वाले ), श्री श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार, श्री स्वामी महंत रामप्रवेशदास जी महाराज, बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र कृश्ण शास्त्री जी, श्री चिन्मयानंद जी बापू, श्री पुण्डरीक गोस्वामी जी महाराज, श्री इंद्रेश उपा...

जैन प्रतिभा सम्मान समारोह 6 जुलाई को

Image
जिला स्तरीय जैन प्रतिभा सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह 6 जुलाई हेतु जैन मिलन टीम का गठन  सागर | जैन मिलन मकरोनिया की अति आवश्यक बैठक का आयोजन वीर सुरेश जैन अध्यक्ष जैन मिलन मकरोनिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसके विशिष्ट अतिथि अतिवीर अरुण चंदेरिया क्षेत्रीय अध्यक्ष थे महावीर प्रार्थना के साथ बैठक प्रारंभ की गई जिसमें जिला स्तरीय जैन प्रतिभा सम्मान समारोह एवं शपथ ग्रहण समारोह जो की 6 जुलाई को रविंद्र भवन में सुबह 9 बजे से‌आयोजित है के संबंध में तैयारीयों पर चर्चा की जा कर उपस्थित सदस्यों को कार्यों का विभाजन किया जाकर कार्यो का दायित्व सौंपा गया एवं उपस्थित सदस्यों को किट वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक वीर राजेश जैन प्राचार्य ने बताया कि दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के जैन प्रतिभावान मेधावी छात्रों के अलावा एमपी पीएससी यूपीएससी में चयनित अधिकारी वरिष्ठ समाजसेवी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  एवं लोकतंत्र सेनानी (मीसाबंदी )का सम्मान किया जाएगा। कार्यकारी अध्यक्ष पीसी जैन एवं अजित जैन बैंक ने बताया कि छात्रों एवं अतिथियों का सम्मान मेमोंटो ,मेडल एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम...

सेमीकंडक्टर बनेगा CG की अर्थव्यवस्था का नया ईंधन

Image
सेमीकंडक्टर बनेगा छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का नया ईंधन रायपुर |भारत के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में छत्तीसगढ़ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। नवा रायपुर अटल नगर में 1100 करोड़ रुपये की लागत से छत्तीसगढ़ की पहली सेमीकंडक्टर यूनिट का भूमिपूजन किया जा चुका है। देश की प्रसिद्ध सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी पोलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट की आधारशिला रखकर विकसित छत्तीसगढ़ की तरक्की को नई गति दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नई उद्योग नीति और इज ऑफ डुईंग बिसनेस के तहत् राज्य द्वारा दी जा रही सुविधाओं और सहुलियतों से राज्य में निवेश का नया वातावरण तैयार हुआ है। सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी पॉलीमैटेक ने भी दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टमेंट समिट में छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा जताई थी और मात्र तीन महीने के भीतर ही भूमिपूजन का कार्य संपन्न हुआ। यह छत्तीसगढ़ में ईज ऑफ डूईंग बिजनेस की सफलता को दर्शाती है। छत्तीसगढ़ में सेमीकंडक्टर प्लांट की स्थापना से जहां एक ओर बड़े पैमाने पर चिप्स का निर्माण होगा, वहीं तकनीकि शिक्षा प्राप्त युवाओं को बड़ी...

करंट ने छीन लिया दो इंसानों और दो मवेशियों का जीवन

Image
तीन अलग अलग विद्युत करंट की घटनाओं में दो व्यक्तियों और दो पशुओं की गई जान सुरेन्द्र जैन मालथौन।  मालथौन थाना क्षेत्र में तीन अलग अलग विद्युत करंट की घटनाओं में दो लोगों और दो पशुओं की मौत का मामला सामने आया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह खुले पड़े विद्युत तारों की चपेट में आने से 15 बर्षीय किशोर की चपेट में आ गया जिसे मौके से परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचे। जहां डॉक्टरों द्वारा चिकित्सीय परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया। दर्दनाक हादसे में किशोर राजाबाबू पिता मलखान उम्र 15 साल निवासी भेलईया की करंट लगने से मौत हो गई पुलिस ने सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर मृतक किशोर के शव पोस्टमार्टम कर मर्ग कायम कर जांच में लिया। दूसरा दर्दनाक हादसा मालथौन नगर से शाम को सामने आया हैं। वार्ड 6 में स्थित पेटी बनाने का छोटा सा कारखाना से अपने परिवार की आजीविका चलाने वाले वार्ड चार के निवासी सुरेन्द्र जैन मिठया काम करने के दौरान विद्युत करंट की लगने से मौत हो गई।  वहीं टूटे पड़े विद्युत की चपेट में आई भैस और गाय क्षेत्रान्तर्गत ग्राम किशनगढ़ भटनौरा में सुबह बिद्युत लाइन...

कलेक्टर के फरमान को हल्के में लेने वाले 6 अधिकारियों को मिले नोटिस

Image
रहली में स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने पर डीईओ, डीपीसी, प्राचार्य सहित छह को कारण बताओ नोटिस जारी सागर | जिले के अधिकारी कलेक्टर साहब के फरमान को हल्के में ले रहे हैं |  बीते दिनों कलेक्टर साहब ने निर्देश जारी किए थे कि बारिश के पहले जर्जर भवनों को चिन्हित कर उन्हें खाली कराने और तोड़ने का कार्यवाही शुरू की जाए | लेकिन शिक्षा विभाग के लापरवाह अधिकारी अपनी ही चाल से काम करते रहे | नतीजा यह हुआ कि रहली में एक जर्जर भवन की छत की प्लास्टर गिरने से दो बच्चों को अस्पताल जाना पड़ा | नाराज डीएन साहब ने लापरवाह और निर्देशों का पालन नहीं करने वाले 6 अधिकारी, कर्मचारियों को नेटिर देकर जबाव मांगा है | उचित उत्तर नहीं मिलने पर कलेक्टर साहब की नाराजगी की गाज दोषियों पर गिरने संभावना है |   प्राप्त जानकारी के अनुसार रहली विकासखंड की छिरारी के मदनपुर प्राथमिक शाला की छत का प्लास्टर गिरने पर दो छात्राओं को चोट आ गई | जिस पर कलेक्टर संदीप जी आर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी गिरीश मिश्रा, बीआरसी आर डी अहिरवार, प्रभारी सहायक यंत्री  पी...

नकली खद-बीज बेचने वालों पर कसेगा शिकंजा, दुकान सील

Image
खाद, बीज और कीटनाशक दुकान में अनियमितताएं पाए जाने पर दुकान की किया सील सागर | बारिश की आमद के साथ जैसे ही अन्नदाताओं के किसानी के कार्य शुरू हुए वैसे ही नकली खाद-अमानक बीज, नकली और एक्सपायी दवाइयों के विक्रय का गोरख धंधा भी शुरू हो जाता है | ग्रामीण इलाकों में कब्जा जमाए बैठे कुछ व्यापारी गरीब और जरूरतमंद किसान को अमानक और महंगां सामान बेचकर सेठ साहूकार बन रहे हैं | वहीं गुणवत्ता हीन वस्तुओं के उपयोग से किसान की फसल खराब हो रही है | किसान लगातार परेशान हो रहा है | सागर कलेक्टर ने ऐसे लूट, खसोट कर किसानों की नकली खाद, अमानक दवाओं और गुणवत्ता हीन बीज बेचने वालों की नकेल कसती शुरु कर दी है | अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि किसान भाइयों को अच्छे से अच्छा खाद उर्वरक बीज मिल सके | इसके लिए लगातार खाद-बीज, कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया जाए। निर्देश के तत्काल बाद उप संचालक राजेश त्रिपाठी के द्वारा कार्रवाई की जा रही है | इसी प्रकार सभी एसडीएम के द्वारा भी जिले के सभी क्षेत्रों में कीटनाशक बीज एवं उर्वरक की दुकानों का निरीक्षण कर उनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में अ...

जिस उम्र के लड़के बाईक, मोबाईल मांग रहे उस उम्र में हवालदार का बेटा बना ACP

Image
  सागर | सागर के हर्षित शर्मा की हर जगह चर्चा है l  23 साल के इस लड़के ने कमाल कर दिया l पहले ही अटेम्प्ट में UPSC-CAPF की परीक्षा पास कर ली l यही नहीं, ऑल इंडिया 26वीं रैंक हासिल कर माता-पिता समेत पूरे शहर को गौरांवित कर दिया l हर्षित के पिता आर्मी के रिटायर्ड हवलदार हैं l उन्होंने जो सपना देखा था, वह अब पूरा हो गया है l रिजल्ट आने के बाद से ही परिवार में खुशी का माहौल है l हर्षित शर्मा का Central Armed Police Forces में असिस्टेंट कमांडेंट ACP की पोस्ट पर चयन हुआ है l यह आर्मी में कैप्टन और पुलिस में ASP के बराबर की पोस्ट है l हर्षित की बड़ी बहन ने भाई का रिजल्ट आने के बाद पूरे मोहल्ले में मिठाई बंटवाई है l  मकरोनिया दूरसंचार कॉलोनी में रहने वाले हर्षित शर्मा के पिता दिनेश शर्मा रिटायर्ड आर्मी के हवलदार हैं एवं  मां रश्मि शर्मा गृहणी हैं, जिनकी देख-रेख में हर्षित ने अपनी पढ़ाई  की l हर्षित ने स्कूली पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल सागर और स्नातक  प्राइवेट कॉलेज से किया था l हर्षित शर्मा ने महज 18 साल की उम्र में एनडीए का रिटर्न पास कर  526वीं रैंक हासिल की थ...

हर सदस्य एक तरु लगाए तो एक हजार पौधे लगा सकते हैं

Image
संगठन में सेवा, समर्पण, साधना के साथ संवाद-संचार जरूरी : बोचरे जन्म शताब्दी वर्ष में सेवा को किया आमंत्रित, सेवा संगठन के प्रांत पदाधिकारियों ने सागर जिले में देखी प्रगति सागर। सत्य साई सेवा संगठन के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों ने रविवार को जिले की सागर, देवरी, हनौता पारीक्षत और खुरई समिति की सेवा गतिविधियों की समीक्षा की और सितंबर, फरवरी, मई की सेवा में सेवा दल की संख्या और गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया। बरोदिया बल्लभ ग्राम में हुई बैठक में राज्य के सेवा समन्वयक मुकुल बोचरे ने कहा कि संगठन में सेवा, समर्पण, साधना के साथ संवाद-संचार जरूरी है। बोचरे ने कहा कि जब समर्पण है तो लक्ष्य भी बड़ा होना चाहिए। एक-एक सदस्य अपनी जिम्मेदारी निभाए। हर सदस्य एक प्रेम तरु लगाए तो जिला संगठन एक हजार पौधे लगा सकता है। इसके पहले सत्य साई सेवा संगठन की ट्रस्टी मीना पिंपलापुरे और आशा पिंपलापुरे ने प्रांतीय पदाधिकारियों के सेवा कार्य की प्रशंसा की। राज्य के सह सेवा प्रभारी ओंकार तिवारी ने कहा कि महाकुंभ की तरह ही प्रशांति सेवा में हर परिवार से सदस्य शामिल हों। बाबा का जन्म शताब्दी वर्ष मनाने का मौका दुबारा न मिले...

सागोनी सेवा सहकारी समिति का भवन जर्जर, कभी भी हो सकता हादसा

Image
सागोनी सेवा सहकारी समिति का भवन जर्जर, कभी भी हो सकता हादसा सुरेन्द्र जैन मालथौन।   सागर जिले के बांदरी तहसील के ग्राम पंचायत सागोनी के सेवा सहकारी समिति का भवन कभी भी बरसात में धरासाई हो सकता है। इस भवन से किसानों को खाद एवं गरीबों को राशन वितरण होता आ रहा है। इधर किसानों का आना जाना भी दिनभर रहता है | अब बारिश का समय आ गया है ऐसी परिस्थिति मे भवन की क्या स्थिती हो सकती है । इस जर्जर भवन की ओर जिम्मेदार कब ध्यान देंगे। बताया जात है कि कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से इसकी स्थिति भी जाहिर की जा चुकी है। फिर भी ऐसे छतिग्रस्त भवन मे किसान और कर्मचारी बैठने को मज़बूर है। अधिकारियों की जानकारी मे भी यह बात पर बैठना इसी भवन मे पड़ता है। एक ओर सागर कलेक्टर ऐसे जर्जर भवनों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करा रहे हैं दूसरी तरफ स्थानीय अधिकारियों की नजरों से यह जर्जर भवन कैसे दूर है इस पर भी प्रश्नचिन्ह लगाए जा रहे हैं।  किसान राजेश तिवारी बोबई बताते हैं कि भवन के अंदर बैठने से डर लगता है | भवन कभी भी धरासाई हो सकता है | जिम्मेदार कब ध्यान देंगे इस ओर | लोगों का कहना है कि नये भवन के...

जर्जर भवन में हो रहा खाद-राशन का वितरण, कहीं हादसे को आमंत्रण तो नहीं

Image
सागोनी सेवा सहकारी समिति का भवन जर्जर, कभी भी हो सकता हादसा सुरेन्द्र जैन मालथौन।   सागर जिले के बांदरी तहसील के ग्राम पंचायत सागोनी के सेवा सहकारी समिति का भवन कभी भी बरसात में धरासाई हो सकता है। इस भवन से किसानों को खाद एवं गरीबों को राशन वितरण होता आ रहा है। इधर किसानों का आना जाना भी दिनभर रहता है | अब बारिश का समय आ गया है ऐसी परिस्थिति मे भवन की क्या स्थिती हो सकती है । इस जर्जर भवन की ओर जिम्मेदार कब ध्यान देंगे। बताया जात है कि कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से इसकी स्थिति भी जाहिर की जा चुकी है। फिर भी ऐसे छतिग्रस्त भवन मे किसान और कर्मचारी बैठने को मज़बूर है। अधिकारियों की जानकारी मे भी यह बात पर बैठना इसी भवन मे पड़ता है। एक ओर सागर कलेक्टर ऐसे जर्जर भवनों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करा रहे हैं दूसरी तरफ स्थानीय अधिकारियों की नजरों से यह जर्जर भवन कैसे दूर है इस पर भी प्रश्नचिन्ह लगाए जा रहे हैं।  किसान राजेश तिवारी बोबई बताते हैं कि भवन के अंदर बैठने से डर लगता है | भवन कभी भी धरासाई हो सकता है | जिम्मेदार कब ध्यान देंगे इस ओर | लोगों का कहना है कि नये भवन के...