नेशनल हाइवे-44 पर अवैध बसूली, 5 किलोमीटर तक वाहनों की लगती है लंबी कतारें


सुरेन्द्र कुमार जैन मालथौन।

 मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार जमकर फलफूल रहा है शासन प्रशासन के नुमाइंदो की सह पर खुलेआम लूट मची हुई है। प्रदेश की सड़को पर चैकिंग के नाम पर जमकर लूट खसूट चल रही है। ऐसा लगता है कि शासन प्रशासन धृतराष्ट्र की भूमिका में है। शनिवार को एमपी यूपी बॉर्डर स्थित नेशनल हाइवे-44 पर दोनों ओर लगभग पांच किलोमीटर तक वाहनों का जाम लग गया |वाहन चालकों , मुसाफिरों को जाम में फंसने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल एमपी यूपी बॉर्डर स्थित सागर के अटा कर्नेलगढ़ में आरटीओ की चेकिंग के नाम पर जमकर अवैध बसूली की जा रही है। कुछ लोगो की टीम वाहनों की चेकिंग लगाकर अवैध बसूली में जुटा हुआ है। बसूली से परेशान वाहन चालको ने पूरा रास्ता ब्लॉक कर दिया। सड़क जाम होने के चलते स्थानीय ग्रामीणों को निकलने में परेशानी होने लगी है। जिस कारण परिवहन विभाग के कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों के बीच कहा सुनी हो गई और विवाद की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगो ने बताया कि आर टी ओ की इस तरह की चैकिंग परेशानी का केंद्र बन गया है। सड़क पर हर दिन जाम की स्थिति और ट्रक चालकों से बसूली को लेकर विवाद हो रहे हैं जाम के कारण ग्राम वासियों का निकलना दूभर हो गया हादसों का डर बना रहता हैं। दो दिन पहले रात में चैकिंग की वजह से हादसा हो गया था। परिवहन विभाग की चेकिंग के चलते विगत महीनों ट्रक चालकों ने अनेकों बार चक्काजाम किया था। रोड पर वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग रही हैं जिस कारण गांव का रास्ता  बंद हो जाता है,आम मुसाफिरों, रहवासियों को निकलने में असुविधा हो रही हैं।शनिवार को स्थानीय लोगो ने आरटीओ की टीम को खरी खोटी सुना दी। हुआ ऐसा की एक किसान अपने ट्रेक्टर ट्राली लेकर खेत को  निकला था रोड पर वाहनों का जाम लगा हुआ था बहुत देर तक जब नहीं हटा तो फिर विवाद की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों और चैकिंग करने वालों के बीच जमकर कहा सुनी हो गई। दरअसल अवैध बसूली को लेकर ट्रक चालकों ने फोरलेन सड़क पर वाहन लगा दिये जिससे जाम लग गया।जिससे पांच किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। इस तरह की चैकिंग को लेकर पुलिस भी परेशान है ।

स्थानीय किसान शोभरन सिंह ने बताया कि रोड पर रोज जाम लग रहा हैं ट्रेक्टर ट्राली से मजदूरों को लेकर जा रहा था जाम लगा हुआ था निकलने के लिए जगह नहीं थी, बहुत देर तक जाम में फंसा रहा। चेकिंग के नाम पर ट्रक ड्राइवरो से एक एक दो  हजार रूपये लिए जा रहे हैं। 

सड़क पर जाम लगने से हम लोगो को परेशानी हो रही हैं। 

ट्रक ड्राइवर महेंद्र ने बताया दिल्ली से रायपुर जा रहा हूँ मालथौन बॉर्डर पर ट्रक ड्राइवरो से अवैध बसूली हो रही है धांधली मचा रखी है एंट्री के नाम पर एक हजार रुपये देकर आया हूँ ,यदि रुपये नहीं देते तो चालान करने की आरटीओ की मेडम धमकी देती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

भारत भारती के माध्यम से राष्ट्रीयता का नवजागरण, मैथिलीशरण गुप्त ने राष्ट्रीयता को सर्वोपरि माना - श्रीराम माहेश्वरी

...कि रजिया गुंड़ों में फस गई!

सागर में दो दिन चलेगी सुर-ताल की जुगल बंदी, देश के नामी कलाकार देंगे प्रस्तुती