फर्जी मुकद्दमा दर्ज कराए जाने के विरोध में सौपा ज्ञापन
पत्रकार पर फर्जी मुकद्दमा दर्ज कराए जाने के विरोध में सौपा ज्ञापन
सुरेन्द्र जैन मालथौन।पत्रकारों ने कहा कि कलेक्टर एसपी चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं,सागर में पत्रकारों को न्याय नहीं मिल रहा है। न्याय दूर की बात है अधिकारी चैंबर से निकलकर ज्ञापन लेना भी मुनासिब नही समझ रहे हैं। आखिर प्रशासन एक दोषी अधिकारी को क्यों बचाने में लगा हुआ है।
पत्रकार संघ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मांग करता है कि खनिज जिला अधिकारी अनिल पंड्या को निलंबित कर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए।
क्या है मामला
5 मार्च को करीब 1:30 बजे खनिज अधिकारी अनिल पांड्या ने पत्रकार मुकुल शुक्ला सागर को सेल फोन पर बात करते हुए स्वीकृति दी थी कि उत्खनन से संबंधित मामले में उनका साक्षात्कार लेना है और इसी उदेश्य से पत्रकार मुकुल शुक्ला एवं इनके ही सहयोगी पत्रकार आदर्श दुबे को साथ लेकर खनिज विभाग में पदस्थ खनिज अधिकारी अनिल पंड्या के पास गया था जहां बात शुरु करते ही खनिज अधिकारी ने पत्रकार को गाली देना शुरू कर दिया और अपनी कुर्सी उठाकर मारने के लिए दौड़े।
खनिज अधिकारी ने पत्रकार का कैमरा तोड़ने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी।
खनिज अधिकारी अनिल पांड्या ने गंदी-गन्दी गाली देते हुए मारपीट की और दोनो पत्रकारों के साथ गाली गलौच कर अभद्र भाषा का प्रयोग कर दुर्व्यवहार किया।
पत्रकार आदर्श दुबे के साथ भी खनिज अधिकारी द्वारा मारपीट की गई जिसका वीडियो भी मौजूद है । उपरोक्त अधिकारी अनिल पंड्या के विरूद्ध तत्संबंध में कार्यवाही किए जाने हेतु थाना प्रभारी थाना गोपालगंज सागर के समक्ष दिनांक 6.3.2025 को आवेदनपत्र भी दिया गया था जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है उल्टे थाना प्रभारी ने पत्रकार मुकुल शुक्ला पर झूठा प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया जिससे समूचे पत्रकार साथियों में रोष व्याप्त है।
पत्रकारों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि खनिज अधिकारी अनिल पंड्या पर आपराधिक मुकद्दमा दर्ज कर सस्पेंड किया जाये,एवं गोपालगंज थाना प्रभारी द्वारा बनाये गये झूटे प्रकरण में खात्मा लगाया जाये। पत्रकार संघ की उपरोक्त मांगे पूरी न होने की दशा में हम सभी पत्रकार साथी धरना प्रदर्शन, चक्काजाम जैसे आंदोलन करने को विवश होंगे। ज्ञापन में तहसील के समस्त पत्रकार गण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment