सागर में दो दिन चलेगी सुर-ताल की जुगल बंदी, देश के नामी कलाकार देंगे प्रस्तुती


सागर में दो दिन चलेगी सुर-ताल की जुगल बंदी, देश के नामी कलाकार देंगे प्रस्तुती

सागर | डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में सागर एवं प्राचीन कला केन्द्र चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान मे 24 व 25 मार्च दो दिवसीय "नाद रंग-सुर ताल संग" नामक विषय पर गायन वादन कार्यशाला का आयोजन रंगनाथन भवन में होगा, जिसमें भारत वर्ष के वरिष्ठ कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. 

दिनांक 24 मार्च को पूना से पधारे विशाल मोघे शास्त्रीय गायन की, खैरागढ़ से पधारे दीपक दास महंत एकल तबला वादन की एवं मुंबई से पधारे पंडित कैलास पात्रा वायलिन वादन की प्रस्तुति देंगे. 25 मार्च को पूना के श्री मनोज सोलंके का पखावज़ वादन, दिल्ली से पधारे दिव्यांस श्रीवास्तव संतूर वादन एवं दिल्ली विश्वविद्यालय से डॉ अविनाश कुमार शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे. इस अवसर पर प्राचीन कला केंद्र के निदेशक सजल कोसर, डॉ देवेंद्र वर्मा "ब्रजरंग" मुख्य अतिथि व संगोष्ठी समन्वयक डॉ राहुल स्वर्णकार होंगे |

Comments

Popular posts from this blog

भारत भारती के माध्यम से राष्ट्रीयता का नवजागरण, मैथिलीशरण गुप्त ने राष्ट्रीयता को सर्वोपरि माना - श्रीराम माहेश्वरी

...कि रजिया गुंड़ों में फस गई!

24 मार्च से 30 मार्च 2025 तक का साप्ताहिक राशिफल : पं अनिल कुमार पाण्डेय