सांसद रामजी लाल ने क्षत्रिय समाज ही नहीं, पूरे हिन्दू समाज का अपमान कियाः लखन सिंह


मेवाड़ के सम्राट के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर क्षत्रिय महासभा ने सांसद रामजी लाल से की माफी की मांग


क्षत्रिय समाज ने की विवादास्पद बयान की घोर निंदा

     सागर। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने मेवाड़ के सम्राट राणा सांगा को लेकर विवादास्पद बयान दिया. उन्होंने राणा सांगा को गद्दार कहा। विवादास्पद बोल और अनर्गल बयानबाजी को लेकर क्षत्रिय महासभा सागर में रोष व्याप्त है।

क्षत्रिय महासभा जिला सागर के अध्यक्ष श्री लखन सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सांसद रामजी लाल सुमन का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, अब उन्हें राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए।

विवादास्पद बयान की घोर निंदा करते हुए क्षत्रिय महासभा सागर के अध्यक्ष श्री लखन सिंह ने कहा है कि सांसद रामजीलाल सुमन ने केवल मेवाड़ के सम्राट राणा सांगा जी का ही अपमान नहीं बल्कि पूरे क्षत्रिय समाज सहित संपूर्ण हिन्दू समाज का अपमान किया है। अध्यक्ष श्री लखन सिंह ने कहा है कि सत्ता पाने के लिए ऐसी पार्टियां इतिहास को तोड़ मरोड़कर अनर्गल बातें कर रही है, जो कि बेहद निंदनीय है।

लखन सिंह ने कहा है कि, विवादित बयान में ऐतिहासिक तथ्यों की जो व्याख्या की गई है इससे क्षत्रिय महासभा सहित पूरे हिन्दू समाज समाज में नाराज़गी है। क्षत्रिय महासभा सागर के अध्यक्ष श्री लखन सिंह ने सांसद रामजी लाल सुमन पर क्षत्रिय समाज सहित पूरे हिन्दू समाज के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।

Comments

Popular posts from this blog

भारत भारती के माध्यम से राष्ट्रीयता का नवजागरण, मैथिलीशरण गुप्त ने राष्ट्रीयता को सर्वोपरि माना - श्रीराम माहेश्वरी

...कि रजिया गुंड़ों में फस गई!

सागर में दो दिन चलेगी सुर-ताल की जुगल बंदी, देश के नामी कलाकार देंगे प्रस्तुती