कुंभ राशि से मीन राशि में शनिदेव के गोचर से पड़ेगा जीवन पर असर ?


शनि देव 17 जनवरी, 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश किए थे. शनि देव 29 मार्च, 2025 तक कुंभ राशि में रहेंगे. इसके बाद वे गुरु की राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे. विभिन्न पंचांगों में शनि की इस गोचर के लिए समय का अंतर मिलता है जैसे की पुष्पांजलि पंचांग के अनुसार 29 मार्च को 9:29 रात्रि से शनि देव कुंभ राशि मीन राशि में गोचर करेंगे लाला रामस्वरूप पंचांग के अनुसार शनि देव 29 मार्च को 8:51 रात को कुंभ राशि मीन राशि में गमन करेंगे । लोक विजय पंचांग के अनुसार शनि का मीन राशि में प्रवेश 5 अप्रैल के प्रातः काल होगा । इसी प्रकार विभिन्न पंचांगों में शनि के मीन राशि के प्रवेश के संबंध में अलग-अलग समय प्राप्त होगा । 

हम सभी जानते हैं कि शनि देव एक राशि में ढाई वर्ष तक रहते हैं. शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में न्याय कर्मदाता और ग्रहों का न्यायाधीश कहा गया है. मकर और कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनिदेव हैं. 

इस गोचर के कारण मकर राशि वालों की साडेसाती समाप्त हो जाएगी और मेष राशि के लोगों की साढ़ेसाती प्रारंभ हो जावेगी । इसी प्रकार सिंह राशि और धनु राशि के लोगों पर शनि की अढ़ैया का प्रभाव होने लगेगा ।  

शनि देव कुंभ राशि में अपने ही घर में थे अतः वह काफी शक्तिशाली थे  । मीन राशि में गोचर होने के उपरांत वे अपने सम राशि में जा रहे हैं  । अतः उनकी शक्ति में थोड़ी कमी आने की संभावना है । आईये अब हम देखते हैं की शनिदेव का यह गोचर विभिन्न राशियों पर क्या असर डालेगा । 

मेष राशि-

कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने की संभावना कम है  ।  धन आने की मार्ग में बाधाएं आएंगीं । भाग्य आपका साथ कम देगा  ।  इसके अलावा गुप्त शत्रु पैदा होने की संभावनाएं बढ़ेगी ।

वृष राशि-

गलत रास्ते से धन आने का योग बन सकता है  । आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  छात्रों की पढ़ाई सामान्य रूप से चलेगी  ।  दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए । 

मिथुन राशि -

आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा । कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सतर्क रहना चाहिए ।आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होने की संभावना कम है । आपके जीवन साथी को कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है ।

कर्क राशि-

भाग्य से आपको सामान्य  लाभ मिलेगा । गलत रास्ते से धन आने की उम्मीद की जा सकती है।भाई बहनों के साथ शत्रुता बढ़ सकती है ।  गुप्त शत्रुओं की उत्पत्ति होगी ।

सिंह राशि-

दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए ।कार्यालय में आपको प्रतिष्ठा मिल सकती है  ।  छात्रों की पढ़ाई सामान्य रूप से चलेगी ।

कन्या राशि 

आपको भाग्य से मदद मिल सकती है  ।  आपके जीवन साथी और माताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  अर्थात जैसा था वैसा ही रहेगा  । आपके दांत में पीड़ा हो सकती है ।

तुला राशि 

आपके शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  कचहरी के कार्यों में सावधान रहें। दुर्घटनाओं  से आप बच सकते हैं । आपका पराक्रम बढ़ सकता है। 

वृश्चिक राशि 

छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है  ।  गलत रास्ते से धन आ सकता है  ।  आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है। 

धनु राशि 

आपके माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  आपके गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है ।   कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  गुप्त शत्रुओं में वृद्धि होगी ।

मकर राशि 

आपके भाई को कष्ट हो सकता है  ।   कचहरी के कार्यों में सावधान रहें  ।  ऋण लेते समय पूरा ध्यान रखें  ।  भाग्य से कोई विशेष उम्मीद ना रखें  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी ।

कुंभ राशि 

धन आने की उम्मीद की जा सकती है  ।  परंतु यह गलत रास्तों से आएगा । माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए ।

मीन राशि 

आपके शरीर को कष्ट हो सकता है  । भाई बहनों के साथ आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  आपके जीवन साथी को शारीरिक  कष्टों में वृद्धि हो सकती है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

उपाय

शनि देव की इस परिवर्तन से जिनको कष्ट हो रहा है उनको चाहिए कि वे प्रतिदिन काली उड़द की दाल का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा करें ।

 

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-895959440उपाय:-


Comments

Popular posts from this blog

भारत भारती के माध्यम से राष्ट्रीयता का नवजागरण, मैथिलीशरण गुप्त ने राष्ट्रीयता को सर्वोपरि माना - श्रीराम माहेश्वरी

...कि रजिया गुंड़ों में फस गई!

24 मार्च से 30 मार्च 2025 तक का साप्ताहिक राशिफल : पं अनिल कुमार पाण्डेय