प्रेम संबंधों के चलते पती ने स्प्रिट डाली और पत्नी को कर दिया आग के हवाले, मिली ये सजा


सागर । पती के किसी महिला के साथ अवैध संबंध थे | बार-बार रोकने पर नाराज पती हमेशा उससे लड़ता झगड़ता रहता था| एक दिन गुस्साये पती ने  स्प्रिट की बॉटल उठाकर महिला के ऊपर डाल दी एवं गैस चूल्हे से लाईटर उठाकर जान से मारने की नियत से आग लगा दी | आरोपी पति को न्यायालय मै 5 साल की सजा सुनाई|

जानकारी अनुसार पत्नी को जलाने वाले पति आरोपी महेन्द्र पटैल को भादवि की धारा- 307 भादवि  के तहत 5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा | जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान एम. के. शर्मा जिला-सागर की अदालत नेे किया दंडित किया ।  मामले की पैरवी अपर लोक अभियोजक दीपक भंडारी ने की ।
18 फरवरी 2024 को फरियादी महिला नीतू पटैल को जली हुई अवस्था में बर्न वार्ड बी.एम.सी. अस्पताल सागर में भर्ती किया गया था , जहॉ पर पुलिस द्वारा महिला से पूछताछ करने पर पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे पति महेन्द्र पटैल के अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे  जिसे मैं संबंध  खत्म करने के लिये  बार-बार रोक रही थी  लेकिन पति ने बात नहीं मानी और वह हमेशा उससे लड़ता झगड़ता रहा, 18.फरवरी 2024 को रात्रि साढें आठ बजे आरोपी महेन्द्र पटैल द्वारा कमरे में रखी स्प्रिट की बॉटल उठाकर महिला के ऊपर डाल दी एवं गैस चूल्हे से लाईटर उठाकर जान से मारने की नियत से आग लगा दी जिससे  वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी । विवेचना के  दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये। थाना-मोतीनगर द्वारा धारा 307 भा.दं.सं. के अंतर्गत आरोपी महेन्द्र पटैल के विरूद्ध विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। जहॉ विचारण उपरांत जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान एम.के. शर्मा जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया

Comments

Popular posts from this blog

मालथौन के सीपुर गांव का शुभम बना एमबीबीएस डॉक्टर

न्याय में देरी समाज में असंतोष पैदा करती है, न्याय में देरी ना करें - मुख्य न्यायाधिपति सुरेश कुमार कैथ

...कि रजिया गुंड़ों में फस गई!