मालथौन के सीपुर गांव का शुभम बना एमबीबीएस डॉक्टर


मालथौन के सीपुर गांव का शुभम बना एमबीबीएस डॉक्टर

सुरेन्द्र जैन मालथौन। 

सागर जिले मालथौन ब्लॉक के छोटे से गांव से आने वाले शुभम जैन एमबीबीएस डॉक्टर बन गए, एमबीबीएस डॉक्टर बनने से ग्राम व समाज में खुशी की लहर व्याप्त है।

      मध्यम जैन परिवार के स्वर्गीय जिनेश जैन माता अंजना जैन के मझले पुत्र शुभम जैन को एम बी बी एस डॉक्टर की डिग्री मिलने पर सकल जैन समाज मालथौन और ग्रामवासियों में खुशी का माहौल हैं डॉक्टर शुभम जैन व उनका परिवार आज भी ग्राम में निवासरत है एक ही जैन परिवार रहता है। ज्ञातव्य है की मुनि श्री सौम्य सागर जी महाराज के गृहस्थ जीवन के मझले भाई है।


स्वंगीय जिनेश जैन ,मां अंजना जैन के पुत्र शुभम जैन को एमबीएस डॉक्टर बनने पर उनके ग्राम व समाज मे हर्ष का माहौल हैं। 

युवा भाजपा नेता आकाश जैन सीपुर के भाई शुभम जैन ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया से एमबी बी एस डॉक्टर की उपाधि हासिल कर ली ,उन्हें दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदाय की गई। आकाश जैन ने बताया कि दो साल कोटा में रहकर उन्होंने पीएमटी एक्जाम की तैयारी की उनका मेडिकल कालेज दतिया में सिलेक्शन हो गया था ।पांच साल उन्होंने कालेज में अध्यनरत रहकर लग्नता के साथ एमबीबीएस डॉक्टर बनने की तैयारी की जिसमें उन्हें सफलता मिली।

विगत दिवस दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस की डिग्री प्रदाय की गई, परिवार ,ग्राम और समाज में इस उपलब्धि पर खुशी हैं।बधाई देने वालो में मित्रगण ,ग्राम समाज गण ने प्रेषित की।

Comments

Popular posts from this blog

न्याय में देरी समाज में असंतोष पैदा करती है, न्याय में देरी ना करें - मुख्य न्यायाधिपति सुरेश कुमार कैथ

...कि रजिया गुंड़ों में फस गई!